देहरादून: उत्तराखंड में लगातार हो रही बर्फबारी से मौसम में ठंडक बढ़ गई है। चार धाम में बर्फबार से तीन फीट तक बर्फ जमी है। मौसम केंद्र निदेशक बिक्रम सिंह का कहना है कि तीन हजार मीटर तक की ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी अभी जारी रहेगी। आज भी बारिश होने का अनुमान है। सोमवार से अधिकतम तापमान सामान्य के आसपास रहने का अनुमान है।
केदारनाथ में बर्फबारी के बाद एसडीआरएफ ने कमाल संभाली है। पीए मोदी के दौरे को देखते हुए मंदिर परिसर तक पहुंचने के लिए एसडीआरएफ के जवानों ने रास्ते से बर्फ हटाने का कार्य किया शुरू कर दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 नवंबर को केदारनाथ धाम के दर्शन करने आने वाले हैं। ऐसे में प्रशास ने भी तैयारी कर ली है।
प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में शनिवार को हुई बारिश के बाद मौसम में ठंडक बढ़ गई है। वहीं रविवार को भी बर्फबारी से यही हाल है। अधिकांश क्षेत्रों के अधिकतम तापमान में पांच से छह डिग्री की कमी दर्ज की गई है। मौसम विभाग के अनुसार रविवार को भी प्रदेश में हल्की बारिश और बर्फबारी का अनुमान है।
मुनस्यारी में भी रविवार को पंचाचूली, राजरंभा, छिपला आदि चोटियों पर हिमपात हुआ। मुनस्यारी और आसपास के क्षेत्रों में हल्की बारिश भी हो रही है। हिमालयी क्षेत्र में ताजा हिमपात और बारिश से पारा अचानक गिरकर 10 डिग्री पहुंच गया।
केदारनाथ में 24 घंटे से अधिक समय से लगातार बर्फबारी हो रही है। धाम में 2 फीट बर्फ जम चुकी है। केदारनाथ में तापमान माइनस में होने से कड़ाके की ठंड पड़ रही है। मद्महेश्वर व तृतीय केदार तुंगनाथ सहित चोपता, बनियाकुंड में भी हिमपात हुआ है।
बदरीनाथ धाम, हेमकुंड साहित में भी रविवार सुबह से ही बर्फबारी हो रही है। गंगोत्री-यमुनोत्री में भी बर्फबारी होने से मौसम ठंडा हो गया है। अधिकतम तापमान दो औैर न्यूनतम माइनस तीन हो गया है। औली में भी बर्फबारी से मौसम सुहावना बना हुआ है।
औली में दस साल बाद नवंबर माह में हुई बर्फबारी से पर्यटन व्यवसायियों में खुशी की लहर है। वर्ष 2007 के बाद इस बार नवंबर माह में औली में बर्फबारी हुई है। रविवार को बर्फ का लुत्फ उठाने के लिए पर्यटक और स्थानीय लोग औली पहुंचे। Amar ujala