25 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

देश के विभिन्न हिस्सों में 184 टन से अधिकचिकित्सा सामग्री की ढुलाईके लिए लाइफलाइन उड़ान सेवा की अबतक 132 उड़ानों का परिचालन

देश-विदेश

नई दिल्ली: दूरदराज एवं पहाड़ी क्षेत्रों समेत देश के विभिन्न हिस्सों में चिकित्सा सामग्री की ढुलाई के लिए नागरिक उड्डयन मंत्रालय की लाइफलाइन उड़ान पहल के अंतर्गत अबतक देश भर में 132 मालवाहक उड़ानों का परिचालन किया गया है।एयर इंडिया, एलायन्स एयर, भारतीय वायुसेनाएवं निजी विमान सेवाओं के सहयोग से लॉकडाउन की अवधि के दौरान अबतक 184 टन से अधिक चिकित्सा आपूर्तियों को अपने गंतव्य तक पहुंचाया गया है.

क्र. सं. दिनांक एअर इंडिया एलायंस आईएएफ इंडिगो स्पाइसजेट कुल परिचालित उड़ानें
1 26.3.2020 02 02 04
2 27.3.2020 04 09 01 14
3 28.3.2020 04 08 06 18
4 29.3.2020 04 10 06 20
5 30.3.2020 04 03 07
6 31.3.2020 09 02 01 12
7 01.4.2020 03 03 04 10
8 02.4.2020 04 05 03 12
9 03.4.2020 08 02 10
10 04.4.2020 04 03 02 09
11 05.4.2020 16 16
कुल उड़ानें 46 40 38 06 02 132

एयर इंडिया और भारतीय वायुसेना (आईएएफ) ने लद्दाख,कारगिल, दीमापुर, इंफाल, गुवाहाटी, चेन्नई, अहमदाबाद, जम्मू, लेह, श्रीनगर, चंडीगढ़ और पोर्ट ब्लेयर के लिए मिलकर काम किया है.

तय की गयी कुल किलोमीटर दूरी 1,21,878  किमी
05.04.2020को ढोया गया कार्गो का कुल भार 13.70 टन
 05.04.2020 तक ढोया गया कार्गो का कुल भार 160.96 + 23.70 = 184.66 टन

अंतरराष्ट्रीय

शंघाई एवं दिल्ली के बीच एक हवाई पुल स्थापित किया गया है. एयर इंडिया की पहली मालवाहक उड़ान का परिचालन 4 अप्रैल 2020 को किया गया और 21 टन चिकित्सीय उपकरण ढोकर लाये गये. आवश्यकता के अनुसार एयर इंडिया जरुरी चिकित्सीय उपकरणों की ढुलाई के लिए चीन के लिए विशेष मालवाहक उड़ान का परिचालन करेगा.

निजी परिचालक

  • घरेलू कार्गो परिचालक : ब्लू डार्ट, स्पाइसजेट एवं इंडिगो वाणिज्यिक आधार पर मालवाहक उड़ानों का परिचालन कर रहे हैं. स्पाइसजेट ने 24 मार्च से 5 अप्रैल 2020 के बीच 174 मालवाहक उड़ानें भरते हुए 2,35,386 किलोमीटर की दूरी तय की और 1382.94 टन माल की ढुलाई की. इनमें से 49अंतरराष्ट्रीय मालवाहक उड़ानें थीं. ब्लूडार्ट ने 52 घरेलू मालवाहक उड़ानें संचालित कीं और 5,00,86 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए 25 मार्च से 4 अप्रैल 2020 के बीच 760.73 टन माल ढोया.इंडिगो ने 3-4 अप्रैल 2020 के दौरान 8 मालवाहक उड़ानों का संचालन किया और 6,103 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए 3.14टन माल ढोया.

स्पाइसजेट द्वारा घरेलू कार्गो( 05.4.2020 तक)

क्र. सं. दिनांक उड़ानों की संख्या कुल भार (टन में) किलोमीटर
1 24-03-2020 9 69.073 10,600
2 25-03-2020 11 61.457 11,666
3 26-03-2020 8 42.009 9,390
4 27-03-2020 11 65.173 11,405
5 28-03-2020 7 50.302 8,461
6 29-03-2020 6 56.320 6,089
7 30-03-2020 6 56.551 6,173
8 31-03-2020 13 1,22.409 13,403
9 01-04-2020 17 1,38.803 16,901
10 02-04-2020 9 55.297 10,138
11 03-04-2020 12 1,08.56 10,767
12 04-04-2020 11 94.87 11,348
13 05-04-2020 5 36.70 5,581
कुल 125 957.49 1,31,922

स्पाइसजेट द्वारा अंतरराष्ट्रीय कार्गो ( 05.4.2020 तक)

क्र. सं. दिनांक उड़ानों की संख्या कुल भार(टन में) किलोमीटर
1 24-03-2020 9 75.685 17,198
2 25-03-2020 9 89.911 17,454
3 26-03-2020 6 37.585 12,419
4 29-03-2020 4 37.431 8,887
5 31-03-2020 4 37.038 9,464
6 01-04-2020 2 18.989 4,564
7 02-04-2020 5 34.363 12,458
8 03-04-2020 5 56.69 10,510
9 04-04-2020 2 18.64 3,946
10 05-04-2020 3 19.12 6,564
कुल 49 425.45 1,03,464

ब्लू डार्ट द्वारा कार्गो का उठान (04.4.2020 तक)

क्र. सं. दिनांक उड़ानों की संख्या कुल भार(टन में) किलोमीटर
1 25-03-2020 8 92.056 7,855.95
2 27-03-2020 8 1,19.062 7,855.95
3 28-03-2020 2 19.067 2,204.65
4 30-03-2020 8 1,22.476 7,855.95
5 31-03-2020 6 1,11.598 5,027.85
6 01-04-2020 2 29.515 2,098.55
7 02-04-2020 6 82.493 5,027.85
8 03-04-2020 8 1,26.160 7,856.00
9 04-04-2020 4 58.300 4303.20
10 05-04-2020
कुल 52 7,60.730 50,085.95

नोट : ब्लू डार्ट ने 05.4.2020 को किसी भी उड़ान का परिचालन नहीं किया

इंडिगो द्वारा कार्गो का उठान (04.4.2020 तक)

क्र. सं. दिनांक उड़ानों की संख्या कुल भार(टन में) किलोमीटर
1 03-04-2020 5 2.33 4871
2 04-04-2020 3 0.81 1232
3 05-04-2020
कुल 8 3.14 6103

नोट : इंडिगो ने 05.4.2020 को किसी भी उड़ान का परिचालन नहीं किया

(नोट – इंडिगो के कुल टन भार में सरकारी कार्गों, जिसमें निशुल्क (एफओसी) आधार पर ढोई जाने वाली चिकित्सीय आपूर्तियां हैं, भी शामिल हैं)

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More