Online Latest News Hindi News , Bollywood News

प्रदेश में अब तक विभिन्न माध्यमों से 32 लाख लोग आ चुके हैं: अवनीश कुमार अवस्थी

उत्तर प्रदेश

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह एवं सूचना श्री अवनीश कुमार अवस्थी ने आज यहां लोक भवन में प्रेस प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री जी ने आज टीम-11 की बैठक में कहा है कि अनलाॅक के दूसरे चरण की शुरूआत 08 जून, 2020 से प्रारम्भ हो रही है। प्रदेश सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार कार्य हो इसके लिए सभी जिलाधिकारियों तथा मण्डलायुक्तों से संवाद बनाया जाए। उन्होंने कहा है कि कोविड एवं नाॅन कोविड अस्पतालों का नियमित निरीक्षण किया जाए। क्वारंटीन सेन्टर तथा कम्युनिटी किचन में पुख्ता इंतजाम किए जाएं। उन्होंने कहा है कि सभी जिलों में जिलाधिकारियों के सहयोग के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं, उनसे समन्वय बनाते हुए कार्य किए जाएं। उन्होंने कहा है कि सभी मण्डलायुक्त अपने-अपने मण्डलों में विकास व राजस्व सम्बन्धी गतिवधियों को आगे बढ़ाने के लिए समीक्षा करें।उन्होंने कहा है कि वृहद परियोजनाओं की नियमित समीक्षा समीक्षा की जाय। मुख्यमंत्री जी ने कहा है कि कोविड एवं नाॅन कोविड अस्पतालों के सुचारु संचालन के लिए स्वास्थ्य विभाग के अपर निदेशक/संयुक्त निदेशक स्तर के अधिकारी नोडल अधिकारी नामित किए गए हैं। अतः ये सभी अधिकारी कोविड एवं नाॅन कोविड अस्पतालों का नियमित निरीक्षण करें और व्यवस्थाओं का पर्यवेक्षण करें। उन्होंने निर्माण कार्यों को गति देने के लिए प्रभावी कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए हैं।
श्री अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री जी ने कहा है कि निर्माण कार्यों के शुरू होने के उपरान्त एक्सप्रेस-वे, मेडिकल काॅलेज, विश्वविद्यालय, सड़क, नहर इत्यादि के निर्माण कार्यों में श्रमिकों/कामगारों का रोजगार दिया जा सकता है। उन्होंने कहा है कि उद्योग, कृषि, उद्यान, निर्माण आदि के क्षेत्र में रोजगार की सभी सम्भावनाओं को तलाशा जाए। केन्द्र एवं राज्य सरकार की अनेक योजनाओं में श्रमिकों/कामगारों को रोजगार उपलब्ध कराया जा सकता है, इससे उत्तर प्रदेश का नव निर्माण हो सकेगा। आगामी 15 जून, 2020 से एक करोड़ से अधिक श्रमिकों/कामगारों को रोजगार देने के सम्बन्ध में व्यापक कार्य योजना बना ली जाए। सभी श्रमिकों/कामगारों को भरण-पोषण भत्ता व राशन किट अवश्य दी जाए। मुख्यमंत्री जी ने निर्देश दिए हैं कि ग्रामीण व नगरीय क्षेत्रों में सेनिटाइजेशन का कार्य लागातार किया जाए। इससे संक्रमण रोकने में सहायता मिलेगी। उन्होंने कहा है कि ग्राम्य विकास व नगर विकास विभाग स्ट्रीट वेंडरों को लोन दिलाने के लिए समन्वित कार्यवाही करें। इसके लिए कार्ययोजना बनाई जाय। उन्होंने कहा है कि श्रमिकों/कामगारों को किराए के आवास उपलब्ध कराने के लिए केन्द्र सरकार की योजना के तहत लाभान्वित करने के सम्बन्ध में कार्य योजना तैयार कर ली जाए। इससे श्रमिकों/कामागरों को सुविधानुसार आवास उपलब्ध हो सकेंगे।
श्री अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री जी ने कहा है कि कोरोना संक्रमण के मद्देनजर जनपद आगरा, मेरठ, अलीगढ़, मुरादाबाद, गौतमबुद्ध नगर तथा फिरोजाबाद के मेडिकल काॅलेजों में विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा है कि इन मेडिकल काॅलेजों सहित प्रदेश के सभी कोविड व नाॅन कोविड अस्पतालों में डाॅक्टर, नर्स इत्यादि लगातार राउण्ड लेते रहें। उन्होंने कहा कि अस्पतालों मे साफ-सफाई की दुरुस्त व्यवस्था होनी चाहिए। उन्होंने कहा है कि अस्पतालों में 48 घण्टे के लिए आॅक्सीजन का बैकअप अवश्य मौजूद हो। सोशल मीडिया की लगातार निगरानी की जाए, ताकि इस पर एंटी सोशल गतिविधियां न हो सके।
श्री अवस्थी ने बताया कि धारा 188 के तहत 63,008 एफआईआर दर्ज करते हुये 1,73,471 लोगों को नामजद किया गया है। प्रदेश में अब तक 58,68,902 वाहनांे की सघन चेकिंग में 52,213 वाहन सीज किये गये। चेकिंग अभियान के दौरान 26,44,59,036 रूपए का शमन शुल्क वसूल किया गया। आवश्यक सेवाओं हेतु कुल 2,88,824 वाहनों के परमिट जारी किये गये हैं। कालाबाजारी एवं जमाखोरी करने वाले 893 लोगों के खिलाफ 685 एफआईआर दर्ज करते हुए 316 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि फेक न्यूज के तहत अब तक 1389 मामलों को संज्ञान में लेते हुए कार्यवाही की गई है। 07 जून को कुल 08 मामले, जिनमें ट्विटर के 07, फेसबुक के 01 मामले को संज्ञान में लिया गया हंै तथा साइबर सेल को आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित। 07 जून तक ट्वीटर के 79, फेसबुक के 77, टिकटाॅक के 47 तथा व्हाटसएप के 01 एकाउण्ट कुल 204 एकाउण्ट्स को ब्लाॅक किया जा चुका है। अभी तक कुल 50 एफआईआर पंजीकृत कराई गई है। विभिन्न जनपदों में 16 लोगों को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि प्रदेश के 1905 हाॅट स्पाॅट के 739 थानान्तर्गत 7,79,004 मकानों के 54,17,557 लोगों को चिन्हित किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश की 95,430 औद्योगिक इकाइयों में से 87,986 इकाइयों द्वारा रु0 1830.17 करोड़ के वेतन का वितरण किया जा चुका है। निर्माण कार्यों से जुडे़ 17.99 लाख श्रमिकों, नगरीय क्षेत्र के 8.85 लाख श्रमिकों तथा ग्रामीण क्षेत्रों के 6.71 लाख निराश्रित व्यक्तियों को रु0 1,000-1,000ध्- के आधार पर कुल 33.55 लाख लोगों को 335.44 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है।
श्री अवस्थी ने बताया कि प्रदेश में हाॅटस्पाॅट वाले बस्तियों में 3776 डोर स्टेप डिलिवरी मिल्क बूथ/मैन के द्वारा दूध वितरित किया गया है। डोर स्टेप डिलिवरी ‘फल, सब्जी आदि’ कुल 5227 वाहन लगाये गये हैं। डोर स्टेप डिलिवरी वाले प्रोविजन स्टोर की संख्या 4691 है। प्रोविजन स्टोर के माध्यम से डिलिवरी करने वाले व्यक्तियों की संख्या 5678 है। हाॅट स्पाॅट क्षेत्रों में कुल 125 प्रचलित सामुदायिक किचन हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा गेहूँ का घोषित न्यूनतम समर्थन मूल्य 1925 रूपये प्रति क्विंटल पर 5893 क्रय केन्द्रों के माध्यम से कुल 367.14 लाख कुंतल से अधिक गेहूँ की खरीद की जा चुकी है।
श्री अवस्थी ने बताया कि देश में सबसे अधिक कामगार उत्तर प्रदेश में आये हैं। उन्होंने कहा कि दक्षिण के राज्यों से भी हम अपने कामगारों/श्रमिकों को प्रदेश में लाने में सफल हुए हैं। प्रदेश में अब तक 1680 टेªन के माध्यम से लगभग 22.81 लाख से अधिक कामगार एवं श्रमिक को लाये जाने की व्यवस्था की गई है, इनमें से अब तक 1629 टेªन से 22.01 लाख से अधिक लोगों को प्रदेश में लाया जा चुका है। प्रदेश में अब तक विभिन्न माध्यमों से 32 लाख लोग आ चुके हैं। उन्होंने बताया कि गोरखपुर में अब तक 278 टेªन से 3,56,650 कामगार एवं श्रमिक आये हैं। उन्होंने बताया कि आगरा में 12, कानपुर में 17, लखनऊ में 120 टेªन, जौनपुर में 139, बरेली में 12, बलिया में 71, प्रयागराज में 64, प्रतापगढ़ में 75, रायबरेली में 22, वाराणसी में 120, अमेठी में 17, मऊ में 49, कन्नौज में 03, गाजीपुर में 33, बांदा में 21, सुल्तानपुर में 28, लखीमपुर खीरी में 01, हरदोई में 20, आजमगढ़ में 43, अयोध्या में 37, बाराबंकी में 12, सोनभद्र में 04, गोण्डा में 71, अम्बेडकरनगर में 25, सीतापुर में 13, फतेहपुर में 09, उन्नाव में 28, बस्ती में 89 टेªन, फर्रूखाबाद में 02, कासगंज में 09, चंदौली में 17, मानिकपुर (चित्रकूट) में 01, एटा में 01, जालौन में 02, इटावा मेें 01, रामपुर में 01, शाहजहांपुर में 01, अलीगढ़ में 06, मिर्जापुर में 11, देवरिया में 104, सहारनपुर में 04, चित्रकूट में 03, बलरामपुर में 19, झांसी में 05, कौशांबी में 01 टेªन, पीलीभीत में 01, भदोही में 04, मुजफ्फरनगर में 01, महाराजगंज में 01 एवं महोबा में 01, आ चुकी हैं। मुरादाबाद, मेरठ, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, संत कबीर नगर, कुशीनगर, हमीरपुर, बहराइच, में भी टेªन आ रही हैं।
श्री अवस्थी ने बताया कि प्रदेश में गुजरात से 530 ट्रेन से 7,76,489 लोग, महाराष्ट्र से 440 टेªन से 5,94,349 लोग, पंजाब से 235 टेªन से 2,76,523 कामगारों/श्रमिकों को लेकर प्रदेश में आ चुकी हैं। इसके साथ ही तेलंगाना से 23, कर्नाटक से 59, केरल से 20, आन्ध्र प्रदेश से 13, तमिलनाडु से 40, मध्य प्रदेश से 02, राजस्थान से 36, गोवा से 21, दिल्ली से 100, छत्तीसगढ़ से 01, पश्चिम बंगाल से 05, उड़ीसा से 01 टेªन, त्रिपुरा से 01 टेªन, हिमाचल प्रदेश से 04 टेªन, असम से 01 टेªन, उत्तराखण्ड से 04, जम्मू-कश्मीर से 02 तथा उत्तर प्रदेश से 91 टेªन के माध्यम से प्रदेश के विभिन्न जनपदों में कामगारों/श्रमिकों को पहुंचाया गया है।
प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्री अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि कल 11308 सैम्पल की कोरोना जांच की गयी। उन्होंने बताया कि आइसोलेशन वार्ड में 4175 जबकि क्वारंटीन वार्ड में 7763 लोग हैं। प्रदेश के 75 जनपदों में 4076 कोरोना के मामले एक्टिव हैं। उन्होंने बताया कि अब तक 6185 मरीज पूरी तरह से उपचारित हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि कल 1211 पूल टेस्ट किये गयेे, जिसमें से 1084 पूल 5-5 सैम्पल के तथा 127 पूल 10-10 सैम्पल के थेे।
श्री प्रसाद ने बताया कि आशा वर्कर्स द्वारा अब तक 1360119 कामगारों/श्रमिकों से उनके घर पर जाकर सम्पर्क किया गया, जिनमें से 1199 लोगों में कोरोना जैसे लक्षण पाये गये हैं। उन्होंने बताया कि ग्राम एवं मोहल्ला निगरानी समितियों के द्वारा निगरानी का कार्य सक्रियता से किया जा रहा है। अब तक 1,09,124 सर्विलांस टीम द्वारा 84,04,269 घरों के 4.27 करोड़ लोगों का सर्वेक्षण किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोग्य सेतु ऐप से जो अलर्ट जनरेट आने पर कन्ट्रोल रूम द्वारा निरन्तर फोन किया जा रहा है। अब तक 64746 लोगों से सम्पर्क किया गया।

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More