लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने रबी क्रय वर्ष 2019-20 में मूल्य समर्थन योजना के तहत 6594 गेहूँ क्रय केन्द्रों के माध्यम से अब तक 36.68 लाख मीट्रिक टन गेहूँ की खरीद की है। इस योजना से अब तक 740042 किसान लाभान्वित हुए हैं।
खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार आज 10348 मीट्रिक टन गेहूँ की खरीद हुई है। इस वर्ष 55 लाख मीट्रिक टन गेहूँ खरीद का लक्ष्य रखा गया है, जिसके सापेक्ष लगभग 67 प्रतिशत खरीद हुई है।