लखनऊ: उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह एवं सूचना श्री अवनीश कुमार अवस्थी ने आज यहां लोक भवन में प्रेस प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए बताया कि माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा कल आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश रोजगार कार्यक्रम का शुभारम्भ वीडियो कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से किया जायेगा। जिसमें 01 करोड़ से अधिक लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा। श्री अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने टेस्टिंग क्षमता में वृद्धि के लिए निरन्तर प्रयास करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक सैम्पल की टेस्टिंग के लिए यह आवश्यक है कि सभी टेस्टिंग लैब्स अपनी पूरी क्षमता से कार्य करें। उन्होंने टेस्टिंग लैब्स के सभी मेडिकल उपकरणों को क्रियाशील रखने तथा प्रयोगशालाओं में पर्याप्त मानव संसाधन की उपलब्धता बनाए रखने के निर्देश भी दिए हैं। उन्होंने बताया कि नई टेस्टिंग लैब को शीघ्र प्रारम्भ किया जायेगा तथा नयी टेस्टिंग लैब हेतु कोविड केयर फण्ड से पर्याप्त धनराशि उपलब्ध करा दी गयी है। उन्होंने बताया कि कोविड-19 के संक्रमण के प्रसार को रोकने में मेडिकल स्क्रीनिंग की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि 01 लाख से अधिक मेडिकल स्क्रीनिंग टीम कोरोना संक्रमण के प्रसार को नियंत्रित करने की एक महत्वपूर्ण कड़ी है। इस व्यवस्था को सक्रिय एवं सुदृढ़ बनाते हुए अधिक से अधिक मेडिकल स्क्रीनिंग का कार्य किया जाए। मेडिकल स्क्रीनिंग टीम के पास इंफ्रारेड थर्मामीटर तथा पल्स आॅक्सीमीटर की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने मेडिकल स्क्रीनिंग टीम तथा एम्बुलेंस सेवा के मध्य बेहतर समन्वय पर बल देते हुए कहा कि इससे आवश्यकतानुसार लोगों को उपचार सुलभ कराने में सुविधा होगी। उन्होंने बताया कि चिकित्सा विभाग के अधिकारियों द्वारा मेडिकल एम्बुलेंस के साथ समन्वय स्थापित किया जाये।
श्री अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री जी ने कहा है कि जनपद गौतमबुद्ध नगर तथा गाजियाबाद, मेरठ मण्डल के सभी जनपदों पर विशेष ध्यान दिए जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि सम्बन्धित जिलों में कारगर रणनीति लागू करते हुए संक्रमण के प्रसार को नियंत्रित करने तथा उपचार व्यवस्था को बेहतर बनाने के प्रभावी प्रयास सुनिश्चित किए जाएं। उन्होंने बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग को प्रत्येक दशा में लागू किया जाए। पी0ए0सी0 सहित सभी सुरक्षा बल की बैरकों में सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन कराया जाए। सघन एवं नियमित पेट्रोलिंग करते हुए इस पर विशेष ध्यान दिया जाए कि कहीं भीड़ एकत्र न होने पाए। उन्होंने कहा है कि कन्टेनमेंट जोन में पूरी सख्ती बरतते हुए यह भी सुनिश्चित किया जाए कि कन्टेनमेंट जोन में लोगों को आवश्यक सामग्री की उपलब्धता में कोई दिक्कत न हो।
श्री अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री जी ने कहा है कि बरसात के मौसम के दृष्टिगत स्वच्छता के लिए विशेष प्रयास किए जाएं। उन्होंने बताया कि सभी नगर निगम तथा नगर निकाय अपने-अपने क्षेत्रों में नालों की सफाई तथा स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये गये है। ग्रामीण व शहरी इलाकों में सेनिटाइजेशन का कार्य निरन्तर जारी रखा जाए। संचारी रोगों की रोकथाम के लिए सभी उपाय सुनिश्चित किए जाए। उन्होंने बताया कि 01 जुलाई से संचारी रोगों की रोकथाम हेतु अभियान चलाया जायेगा। उन्होंने सभी जनपदों में कम से कम एक क्वारंटीन सेन्टर तथा एक कम्युनिटी किचन को सक्रिय रखे जाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री जी ने खरीफ फसल के लिए किसानों को सभी कृषि निवेशों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस बात पर विशेष ध्यान रखा जाए कि किसानों को खाद, बीज तथा कृषि रक्षा रसायनों के सम्बन्ध में कोई असुविधा न हो। नहरों का संचालन रोस्टर के अनुरूप कराया जाए। सभी सरकारी नलकूपों को क्रियाशील रखा जाए। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री जी ने निर्देश दिए है कि गौ-आश्रय स्थलों में संरक्षित गौवंश के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारियों द्वारा गौवंश के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया जाए। खुरपका-मुंहपका के टीकाकरण के लिए पशुपालकों को जागरूक किया जाए। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री जी ने प्रमुख सचिव पशुपालन को निर्देश दिया है कि कही भी गौआश्रय स्थल पर व्यवस्था में कोई भी कमी नहीं होनी चाहिए। गौवंश के लिए पहले ही भूसा बैंक को तैयार करने के निर्देश दिये गये थे और काफी मात्रा में भूसा बैंक तैयार कर लिये गये है।
श्री अवस्थी ने बताया कि गृह विभाग की धारा 188 के तहत 77,815 एफआईआर दर्ज करते हुये 2,01,576 लोगों को नामजद किया गया है। प्रदेश में अब तक 75,07,678 वाहनांे की सघन चेकिंग में 57,934 वाहन सीज किये गये। चेकिंग अभियान के दौरान 34,58,66,211 रूपए का शमन शुल्क वसूल किया गया। आवश्यक सेवाओं हेतु कुल 3,09,495 वाहनों के परमिट जारी किये गये हैं। कालाबाजारी एवं जमाखोरी करने वाले 944 लोगों के खिलाफ 716 एफआईआर दर्ज करते हुए 336 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि फेक न्यूज के तहत अब तक 1557 मामलों को संज्ञान में लेते हुए कार्यवाही की गई है। 25 जून को कुल 08 मामले, जिनमें ट्विटर के 05 और फेसबुक के 03 मामले को संज्ञान में लिया गया हंै तथा साइबर सेल को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है। 25 जून तक ट्वीटर के 83, फेसबुक के 81, टिकटाॅक के 47 तथा व्हाटसएप के 01 एकाउण्ट कुल 211 एकाउण्ट्स को ब्लाॅक किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के 2741 हाॅट स्पाॅट के 826 थानान्तर्गत 8,54,733 मकानों के 53,67,988 लोगों को चिन्हित किया गया है। निर्माण कार्यों में 18.13 लाख श्रमिक, नगरीय क्षेत्र में 8.90 लाख श्रमिक तथा ग्रामीण क्षेत्रों के 6.74 लाख निराश्रित व्यक्तियों को रु0 1000-1000 के आधार पर कुल 33.77 लाख लोगों को कुल 337.64 करोड़ रूपये भुगतान किया गया। उन्होंने बताया कि प्रदेश में स्थापित 5896 क्रय केन्द्रों के माध्यम से अब तक खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा 341.84 लाख कुंतल, जबकि मण्डी परिषद द्वारा 88.20 लाख कुंतल, कुल 430.04 लाख कुंतल गेहूँ की खरीद की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि किसानों को गेहूॅ क्रय का भुगतान आर0टी0जी0एस0 के माध्यम से किया जा रहा है।
श्री अवस्थी ने बताया कि प्रदेश में अब तक 1658 श्रमिक स्पेशल ट्रेन के माध्यम से 22,37,254 कामगार/श्रमिकों को प्रदेश में लाया जा चुका है। उन्होंने बताया कि अन्य राज्यों के ईंट भट्ठा श्रमिक जो प्रदेश में कार्य कर रहे थे उनको उनके राज्य में भेजे जाने की व्यवस्था प्रदेश सरकार द्वारा की गयी है। प्रदेश सरकार द्वारा अब तक अन्य राज्यों के ईंट भट्टा श्रमिकों को 81 ट्रेन के माध्यम से 1,41,186 ईंट भट्टा श्रमिकों को सकुशल, सुरक्षित रूप से ससम्मान उनके घर भेजा जा चुका है। इनमें 19 ट्रेनों के माध्यम से 33,990 श्रमिकों को छत्तीसगढ़, 54 ट्रेनों के माध्यम से 92,892 श्रमिकों को बिहार, 05 ट्रेनों के माध्यम से 8,751 श्रमिकों को उड़ीसा व 03 ट्रेन के माध्यम से 5,553 श्रमिकों को झारखण्ड राज्य में भेजा जा चुका है। उन्होंने बताया कि एक ट्रेन अमरोहा से बिहार ईंट भट्टा श्रमिकों को लेकर जायेगी।
श्री अवस्थी ने बताया कि प्रदेश में टेस्टिंग का कार्य तेजी से किया जा रहा है। कल एक दिन में 16,521 सैम्पल की जांच की गयी। उन्होंने बताया कि अब तक कुल 6,20,954 सैम्पल की जांच की गयी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के 75 जनपदों में 6,463 कोरोना के मामले एक्टिव हैं। उन्होंने बताया कि अब तक 13,119 मरीज पूरी तरह से उपचारित हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि पूल टेस्ट के अन्तर्गत कुल 1646 पूल की जांच की गयी, जिसमें 1473 पूल 5-5 सैम्पल के तथा 173 पूल 10-10 सैम्पल की जांच की गयी।
श्री अवस्थी ने बताया कि आशा वर्कर्स द्वारा अब तक 18,53,663 लाख कामगारों/श्रमिकों से उनके घर पर जाकर सम्पर्क किया गया। जिसमें से 1623 लोगों में कोरोना जैसे लक्षण मिले। इन लोगों के सैम्पल लेकर उनकी जांच की जा रही है, जिसमंे से 1219 लोगों की रिपोर्ट आ गयी हैं। इनमे 217 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये है। उन्होंने बताया कि ग्राम एवं मोहल्ला निगरानी समितियों के द्वारा निगरानी का कार्य सक्रियता से किया जा रहा है। अब तक 1,43,054 लाख सर्विलांस टीम द्वारा 1,05,16,413 घरों के 5,37,10,398 लोगों का सर्वेक्षण किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोग्य सेतु ऐप से अलर्ट जनरेट आने पर कन्ट्रोल रूम द्वारा निरन्तर फोन किया जा रहा है। अलर्ट जनरेट होने पर अब तक 92,209 लोगों को कन्ट्रोल रूम द्वारा फोन कर जानकारी प्राप्त की गयी।