लखनऊ: बक्रे ईद और मुहर्रम के आने से पहले लखनऊ के कुछ बदमाशों ने शहर का माहौल खराब करने के इरादे से फेसबुक और सोशल मीडिया पर फर्जी आईडयों द्वारा मौलाना सैयद कल्बे जवाद नकवी के खिलाफ आपत्तिजनक बयानबाजी करते हुए अभद्र भाषा का प्रयोग कया है ।फसादी तत्वों ने फर्जी आईडयोंके द्वारा मौलाना कल्बे जवाद नकवी के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया है और लोगों की भावनाओं को भड़काने की कोशिश की जा रही है। इस मुद्दे पर चैक थाने में बदमाशों के खिलाफ एफ0 आई0आर0 करा दी गई है और पुलिस के उच्च अधिकारियों से इस संबंध में बातचीत की गई है । इमरान नकवी द्वारा एफ0आई0आर0 के लिए दी गई तहरीर में कहा गया कि मौलाना सैयद कल्बे जवाद नकवी के खिलाफ कुछ लोग फर्जी आईडी बनाकर अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे हैं तथा ऐसे आपत्तिजनक वाक्यों का प्रयोग किया जा रहा है जिनके आधार पर शहर का माहौल खराब हो सकता है , साथ ही मौलाना कल्बे जवाद नकवी के चाहने वालों और षिया युवा इस अभद्र भाषा के इस्तेमाल पर भड़के हुए हैं उन्हें समझा बझाकर खामोश किया गया है कि ऐसे फसादी तत्वों के खिलाफ एफ0आई0आर0 कर दी गई है और पुलिस उच्च अधिकारी इस मुद्दे को गंभीरता से ले रहे हैं।
तहरीर में कहा गया है कि बक्रे ईद और मुहर्रम से पहले कुछ लोग शहर का माहौल खराब करने की कोशिश में हैं इसलिए उन पर त्वरित कार्यवाही की जाए और फर्जी आईडी बनाकर दंगा फैलाने वाले लोगों को उजागर किया जाए ।एफ0आई0आर0 मैं षिफा रजिया अब्बास और शिया अब्बास नामक फर्जी आईडियों को नामित कया गया है। इन आईडियों से लगातार मौलाना कल्बे जवाद नकवी के खिलाफ अभद्र भाषा का उपयोग कया जाता रहा है। इन आईडियों के स्क्रीनशॉट भी एफआईआर के साथ दिये गए हैं और उच्च अधिकारियों के साथ साइबर सेल के भी सभी दस्तावेज सौंप दिए गए हैं।
एफआईआर के लिए दी गई तहरीर मैं फेसबुक के संस्थापक और जिम्मेदारों के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की गयी है । तहरीर में कहा गया है कि हमेशा फेसबुक पर ऐसी सामग्री प्रस्तुत की जाती रही है जिससे दंगे होते हैं ,फेसबुक पर आपत्तिजनक सामग्री के बाद जगह-जगह दंगे होते रहते है और फेसबुक की भूमिका हमेशा ऐसे मामलों में संदिग्ध रही है मगर उसके बावजूद अभी तक फेसबुक के संस्थापक और उच्च अधिकारियों ने इस पर काबू पाने के लिए कोई उचित कदम नहीं उठाया है, इस लिये फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग,तथा उनके प्रबन्धक निदेषक भारतीय इकाई,फेसबुक उमंग बेदी ,तथा निदेषकगण, विक्रम रविन्द्र मामीदिपुडी,डेविड विलियम क्लिंग,जसवाल सिंह अथवाल,वमसी कृष्णा तदेपल्ली,और दुसरे फेसबुक के जिम्मेदारों पुस्तिका के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कराकर कार्रवाई की जाए।
गौरतलब है कि साइबर सेल और पुलिस विभाग ने इस मामले में त्वरित कारोई की है यही कारण है उक्त फर्जी आईडियों की जाँच की जा रही है ताकि उनके चलाने वालों पर कानूनी कार्यवाही की जा सके। कार्यवाही की खबर होते ही उक्त फर्जीआिई डयों को बदमाशों और फसादी तत्वों ने बलाक कर दिया है। साइबर सेल के उच्च अधिकारी और पुलिस ने आश्वासन दिया है कि बदमाशों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उन पर कार्रवाई की जाएगी।इस पुरे मामले की जाॅच एसएसपी मंजिल सेनी ने साईबर सेल को सोपी है।