नई दिल्ली: कोरोना वायरस महामारी से उपजे इस संकट से दिल्ली के कई क्षेत्र में गरीब, असहाय, मजदूर और जरूरतमंदो को लॉकडाउन के दौरान खासी परेशानी हो रही है। ऐसे में समाजसेवी अखिलेश कान्त झा आगे आकर उनकी मदद कर रहे है। इस महामारी के दौरान कोई भूखा ना सोए इस मंशा से अखिलेश कान्त जरूरतमंदों को राशन वितरण कर रहे हैं। इसी क्रम में समाजसेवी अखिलेश कान्त व उनके सहयोगी ने शनिवार को संगम विहार, तुगलकाबाद, तिगरी, कालकाजी गोविन्दपुरी अदि क्षेत्रों में राशन बाँटा। जो 15 दिन के अनुसार पर्याप्त है जिसमे आटा, चावल, दाल, तेल, नमक चीनी व कुछ हरी सब्जी है। इस मौके पर समाजसेवी अखिलेश कान्त झा ने बताया कि हम हर रोज 150 से 200 लोगों को राशन पहुंचाते है। कई ऐसे भी लोग है, जो फ़ोन पर अपनी परेशानियां हमे बता रहे है। ऐसे लोगों की भी सहायता की जा रही है। इसमें सहयोगी व संगम विहार मंडल युवा मोर्चा महामंत्री गिरीश गुप्ता का विशेष योगदान है। उन्होंने कहा की गरीबों और जरुरतमंदों की मदद करना पूण्य है और इस संकट की घड़ी में समाज के सक्षम लोगों को देश के जरूरतमंद लोगों की मदद अवश्य करनी चाहिए।