लखनऊ: प्रदेश के धर्मार्थ कार्य राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री विजय कुमार मिश्र ने आज यहां चारबाग स्टेशन से एक रही इस अनूठी योजना की वरिष्ठ नागरिकों ने बहुत सराहना की है। उन्होंने बताया कि अभी वरिष्ठों को शिरडी, शनि-सिगनापुर, त्रयम्बकेश्वर ज्योतिर्लिंग तथा नागेश्वर ज्योतिर्लिंग, द्वारिकाधीश टेम्पल तथा ओमकारेश्वर एवं महाकालेश्वर की यात्राएं और कराई जायंेगी।
इस अवसर पर श्री मिश्र ने कहा कि समाजवादी श्रवण यात्रा का उद्देश्य उन सभी वरिष्ठ नागरिकों को, जो अपने संसाधन से तीर्थ यात्रा नहीं कर पा रहे हैं, को तीर्थ यात्रा पर भेजा जाना है। उन्होंने बताया कि समाजवादी श्रवण यात्रा के लिये ऐसे वरिष्ठ नागरिक पात्र हैं जो उत्तर प्रदेश के मूल निवासी हों। उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान यात्रियों की सुख-सुविधा और सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाता है और इसके लिये पूरी यात्रा में व्यापक प्रबंध किये जाते हैं।