15.1 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

समाजवादी सरकारों ने हमेशा जनता को अच्छी से अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने की कोशिश की है: मुख्यमंत्री

उत्तर प्रदेश
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने आज जनपद शाहजहांपुर में राजकीय ऐलोपैथिक मेडिकल काॅलेज का केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री

श्री जे0 पी0 नड्डा के साथ संयुक्त रूप से बटन दबाकर शिलान्यास किया। इस मेडिकल काॅलेज का निर्माण 24.84 एकड़ भूमि में लगभग 196 करोड़ रुपए की लागत से कराया जाएगा।
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि समाजवादी सरकारों ने हमेशा जनता को अच्छी से अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने की कोशिश की है। पिछली समाजवादी सरकार द्वारा भी प्रदेश के अनेक जनपदों में मेडिकल काॅलेज की स्थापना का कार्य किया गया था। वर्तमान समाजवादी सरकार भी मेडिकल काॅलेजों की स्थापना को प्राथमिकता दे रही है। इसके तहत आज शाहजहांपुर में सरकारी मेडिकल काॅलेज का शिलान्यास किया गया है। यह मेडिकल काॅलेज जनपद के जिला अस्पताल को उच्चीकृत करके बनाया जा रहा है। इसके बन जाने से शाहजहांपुर जनपद सहित आस-पास के तमाम जिलों के लोगों को इलाज के मामले में काफी सुविधा होगी।
श्री यादव ने कहा कि विगत चार वर्षों के दौरान समाजवादी सरकार के कार्यकाल में एम0बी0बी0एस0 में 700 सीटों का इजाफा हुआ है। वर्ष 2012 के पहले जहां प्रदेश में एम0बी0बी0एस0 की मात्र 1140 सीटें ही उपलब्ध थीं, वे अब बढ़कर 1840 हो गई हैं। प्रदेश सरकार ज्यादा से ज्यादा सरकारी मेडिकल काॅलेजों की स्थापना का प्रयास कर रही है, जिससे आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को पढ़ने का मौका मिले। साथ ही, राज्य के लोगों को उनके निवास के नजदीक ही उच्च स्तर की चिकित्सा सुविधा भी हासिल हो सके।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने शाहजहांपुर के अलावा चार अन्य जनपदों फैजाबाद, फिरोजाबाद, बस्ती और बहराइच के जिला अस्पतालों को भी उच्चीकृत करके मेडिकल काॅलेज बनाने का फैसला किया है। इस योजना को लागू करने के लिए वर्तमान वित्तीय वर्ष के बजट मे 66 करोड़ 50 लाख रुपए की व्यवस्था भी की गयी है।
श्री यादव ने कहा कि वर्तमान में प्रदेश में एलोपैथी के 12 सरकारी मेडिकल काॅलेज संचालित हैं। इनमें से सहारनपुर मेडिकल काॅलेज में एम0बी0बी0एस0 के पहले बैच के 100 छात्र-छात्राओं का शैक्षणिक सत्र शुरू हो चुका है, जबकि वर्ष 2016-17 के लिए बांदा में स्थापित किए गए नये मेडिकल काॅलेज में एम0बी0बी0एस0 की 100 सीटों पर प्रवेश के लिए एम0सी0आई0 ने मंजूरी दे दी है। बदायूं मेडिकल काॅलेज में भी ओ0पी0डी0 सेवाएं शुरू की जा चुकी हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अगले शैक्षणिक सत्र से बदायूं के राजकीय मेडिकल काॅलेज में एम0बी0बी0एस0 की 100 सीटों पर तथा लखनऊ के डाॅ0 लोहिया संस्था और ग्रेटर नोएडा की मेडिकल यूनिवर्सिटी में एम0बी0बी0एस0 की 150-150 सीटों के लिए दाखिला शुरू करने का प्रयास है। इसी प्रकार जनपद जौनपुर, चंदौली और नजीबाबाद (बिजनौर) में भी मेडिकल काॅलेज स्थापित करने की योजना पर काम चल रहा है।
श्री यादव ने कहा कि प्रदेश में गत चार वर्षांे में स्वास्थ्य सुविधाओं में काफी सुधार हुआ है। इसके चलते सरकारी अस्पतालों में इलाज करवाने वालों की संख्या में काफी बढ़ोत्तरी हुई है। राज्य सरकार द्वारा सरकारी अस्पतालों में इलाज, दवाई, पैथोलाॅजिकल जांचें, एक्स-रे एवं अल्ट्रासाउण्ड की निःशुल्क सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की समाजवादी सरकार द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को कैंसर, लिवर, हार्ट तथा किडनी जैसी गम्भीर बीमारियों का मुफ्त इलाज सरकारी अस्पतालों में मुहैया कराया जा रहा है। इसके अलावा 18 मण्डलीय जिलों के राजकीय चिकित्सालयों में किडनी के मरीजों के लिए हीमोडायलिसिस की निःशुल्क सुविधा उपलब्ध कराने का भी फैसला लिया गया है। उन्होंने कहा कि गम्भीर रोगों से ग्रस्त गरीब मरीजों के इलाज के लिए विधायक निधि से 25 लाख रुपए व्यय करने का भी प्राविधान है।
श्री यादव ने कहा कि कम से कम समय में मरीजों को सरकारी अस्पताल पहुंचाने के लिए शुरू की गई ‘108’ समाजवादी स्वास्थ्य सेवा और ‘102’ नेशनल एम्बुलेंस सर्विस आज जरूरतमंदों के लिए कारगर साबित हो रही है। इन सेवाओं का लाभ बड़े पैमाने पर लोगों को मिला है, जिससे इनकी लोकप्रियता बहुत बढ़ गई है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में डाक्टरों की कमी को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा डाक्टरों की सेवा निवृत्ति आयु 65 वर्ष कर दी गई है। गोरखपुर में एम्स की स्थापना के सिलसिले में उन्होंने कहा कि इसके लिए राज्य सरकार द्वारा जमीन उपलब्ध करवा दी गई है। साथ ही, इसे फोरलेन रोड से भी जोड़ दिया गया है। विद्युत आपूर्ति की भी व्यवस्था कराई गई है। रायबरेली में एम्स की स्थापना के सम्बन्ध में उन्होंने कहा कि इसके लिए भी भूमि उपलब्ध करा दी गई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता को अच्छी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के दृष्टिगत मेडिकल कालेजों की स्थापना के लिए केन्द्र सरकार जितनी जमीन चाहेगी वह राज्य सरकार उपलब्ध कराएगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आम जनता के स्वास्थ्य के लिए सजग है और वह केन्द्र सरकार से इसमें पूरा सहयोग चाहती है।
जनपद शाहजहांपुर के विकास के सम्बन्ध में श्री यादव ने कहा कि जनपद में विभिन्न विकास कार्यों जैसे लोहिया आवास, सड़क, विद्युत, चिकित्सा, रोजगार को सम्पन्न कराया गया है। जनपद के पुवायां में बन्द पड़ी चीनी मिल को भी राज्य सरकार द्वारा चालू कराया गया है।
इस अवसर पर केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि जनपद शाहजहांपुर में मेडिकल कालेज बन जाने से जनता को काफी फायदा होगा। उन्होंने कहा कि यहां से पढ़कर निकलने वाले छात्र/छात्रायें देश की सेवा करेंगे। कार्यक्रम को प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा राज्य मंत्री श्री राधेश्याम सिंह तथा प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा श्री अनूप चन्द्र पाण्डेय ने भी सम्बोधित किया।
इस मौके पर राजनैतिक पेंशन मंत्री श्री राजेन्द्र चैधरी, पिछड़ा वर्ग कल्याण राज्यमंत्री श्री राममूर्ति सिंह वर्मा, खाद्य एवं रसद राज्यमंत्री श्री हेमराज वर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि तथा शासन-प्रशासन के अनेक वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More