लखनऊ: उत्तर प्रदेश के 1044 वरिष्ठ नागरिकों को आज वाराणसी कैण्ट रेलवे स्टेशन से 18 बोगी वाली स्पेशल ट्रेन से प्रदेश के लोक निर्माण, सिचाई एवं जल संसाधन राज्य मंत्री श्री सुरेन्द्र पटेल एवं धर्मार्थ कार्य राज्य मंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) श्री विजय कुमार मिश्र ने झण्डी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर श्री सुरेन्द्र पटेल ने कहा कि प्रदेश के ऐसे वरिष्ठ नागरिक जो आर्थिक कारणों से तीर्थ यात्रा करने में असमर्थ रहे तथा अपनी इच्छाओं को दबा चुके थे, ऐसे लोगो के दिलों की आवाज को महसूस कर मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने उनकी इच्छानुसार यात्रा कराये जाने का निर्णय लिया है। धर्मार्थ कार्य राज्य मंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) श्री विजय कुमार मिश्र ने कहा कि लोगों को सरकारी खर्चे पर तीर्थ यात्रा कराई जा रही है। इस यात्रा में यात्रियों को निःशुल्क भोजन व नाश्ता भी दिया जाता है। यह विशेष टेªन 31 जुलाई को प्रातः 3.15 बजे द्वारका पहुंचेगी। दो दिनों में द्वारका, सोमनाथ नागेश्वर मंदिर के अलावा अन्य धार्मिक स्थलों का भ्रमण यात्री करेेंगे। इस स्पेशल ट्रेन में एक एसी कोच, 15 शयनयान के अलावा दो एसएलआर कोच लगाए गए हैं। इसमें आइआरसीटीसी के कर्मचारी लगातार यात्रियों की सेवा में मुस्तैद रहेगें।
इस दौरान यात्रियों के स्टेशन पर पहुंचने पर दोनों मंत्रियों ने उनका भव्य स्वागत किया गया। दोनों मंत्रियों ने एक-एक यात्री से उनका कुशलक्षेम पूछते हुए सुखद यात्रा की कामना की।