लखनऊ: समाजवादी पार्टी मुख्यालय, लखनऊ में आज प्रखर समाजवादी नेता श्री राजनारायण का 99वां जन्म दिवस सादगी से मनाया गया। मंत्री एवं प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चौधरी तथा प्रदेश सचिव एवं एमएलसी श्री एस0आर0एस0 यादव ने श्री राजनारायण के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित किए।
श्री चौधरी ने कहा कि जहां अन्याय होते देखा वही विरोध का झण्डा उठा लेना और जिस बात को सही समझा उसके लिए मान-अपमान की चिन्ता किए बगैर अड़ जाना श्री राजनारायण के चरित्र की विशेषता थी। कांग्रेस की जमीजमाई सत्ता को बेदखल करने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका थी।
श्री चौधरी ने कहा कि श्री राजनारायण की डा0 लोहिया और चौधरी चरण सिंह के प्रति गहरी निष्ठा रही थी। डा0 लोहिया के गैर कांग्रेसवाद के सिद्धांत को अमली जामा पहनाने का काम राजनारायण जी ने ही किया था उनकी याचिका पर ही हाईकोर्ट ने श्रीमती गांधी का चुनाव अवैध घोषित किया था। इसके बाद ही इमर्जेन्सी लगी और सन् 1977 में हुए चुनाव में कांग्रेस सत्ता से बेदखल हो गई। चैधरी चरण सिंह को प्रधानमंत्री बनाने में भी उनकी बड़ी भूमिका थी। वे लोकतंत्र के प्रहरी थे।
इस अवसर पर सर्वश्री रामसुन्दर दास निषाद एमएलसी, रामरती बिन्द,पूर्व साॅसद, मधुकर त्रिवेदी, विद्यावती राजभर, चंद्रिका पाल, विनोद यादव, आशीश सिंह, प्रताप सिंह यादव, श्रीनिवास जोगी, रामशंकर यादव, डा0 राज कुमार, राजवंशी राजभर, जयपाल सिंह, श्रीमती अंशा यादव, प्रदीप कुमार राय, अरूण कुमार, कुॅवर सुरेन्द्र सिंह, ज्ञानेश शुक्ल, अनूप राम, धर्मदीप रावत, देवेन्द्र प्रताप सिंह आदि ने भी श्री राजनारायण के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।