लखनऊ: समाजवादी पार्टी ने श्री तोताराम द्वारा महिलाओं के सम्बन्ध में दिए गए विवादास्पद बयान की कड़ी निन्दा की है। यह जानकारी आज यहां सपा प्रवक्ता ने देते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी महिलाओं का बहुत सम्मान करती है और उनकी सुरक्षा के प्रति अत्यन्त सजग है। प्रवक्ता ने कहा कि इसी के मद्देनजर प्रदेश की समाजवादी सरकार ने ‘1090’ वीमेन पावर लाइन सेवा लागू की है। उन्होंने कहा कि पार्टी श्री तोताराम के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करेगी। सपा प्रवक्ता ने कहा कि श्री तोताराम, जो पैक्सफेड में चेयरमैन हैं, को मंत्री का दर्जा नहीं दिया गया है। प्रवक्ता ने श्री तोताराम के बयान से पार्टी को असम्बद्ध करते हुए कहा कि उनका यह कृत्य अत्यन्त अशोभनीय है एवं महिलाओं की गरिमा के विरुद्ध है।