25 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

समाजवादियों ने हमेशा ऐसे विकास कार्य किए है, जिनका अधिकतम लाभ लोगों को मिला है: मुख्यमंत्री

उत्तर प्रदेश
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादियों ने हमेशा ऐसे विकास कार्य किए है, जिनका अधिकतम लाभ लोगों को मिला है।

उन्होंने कहा कि वर्तमान समाजवादी सरकार ने इस क्षेत्र में एक विश्वस्तरीय पार्क विकसित करने का काम शुरू किया था, जो अब रूप ले रहा है। उन्होंने कहा कि लगभग 376 एकड़ में विकसित हो रहे इस पार्क में दुनिया के तमाम मशहूर पार्कों की तर्ज पर सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।
मुख्यमंत्री ने यह विचार आज यहां जनेश्वर मिश्र पार्क में स्थापित माॅन्यूमेण्टल फ्लैग के लोकार्पण के अवसर पर व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि माॅन्यूमेण्टल राष्ट्रीय ध्वज की स्थापना से विश्वस्तरीय जनेश्वर मिश्र पार्क को और अधिक शोहरत मिलेगी। इसके साथ ही, यहां आने वाले बच्चों, छात्र-छात्राओं एवं अन्य नागरिकों को अपने राष्ट्रीय ध्वज के बारे में जानने और गौरव करने का मौका मिलेगा।
जनेश्वर मिश्र पार्क पर प्रकाश डालते हुए श्री यादव ने कहा कि प्रदेश की राजधानी में बड़ी आवासीय कालोनियों के बीच स्थापित हो रही इस विशाल हरित पट्टी से नागरिकों को जहां प्रदूषण से मुक्ति मिलेगी, वहीं लखनऊ ही नहीं बल्कि प्रदेश एवं देश से भी लोग इस विशाल पार्क को देखने आएंगे।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने पूर्व रक्षा मंत्री एवं सांसद श्री मुलायम सिंह यादव को आज उनके जन्म दिवस के मौके पर बधाई देते हुए कहा कि नेताजी ने समाजवादी मूल्यों की स्थापना के लिए सदैव संघर्ष किया और सभी का मार्गदर्शन किया। उन्होंने कहा कि एक शिक्षक के रूप में नेताजी ने अपने जीवन की शुरूआत की और समाजवाद में आस्था होने के कारण इस रास्ते को चुना। उन्होंने सबको आगे बढ़ाने का काम किया। समाज के गरीबों, मजलूमों, दबे-कुचले वर्गों, अल्पसंख्यकों इत्यादि के लिए उनके मन में अपार स्नेह है। किसानों के वे परम हितैषी हैं और वे सदैव उनके उत्थान के प्रयास करते रहते हैं। उन्होंने हमेशा गरीबों को सहारा दिया।
श्री यादव ने उपस्थित जनसमुदाय का आह्वान करते हुए कहा कि हम सबको समाजवाद से प्रेरणा लेनी चाहिए और डाॅ0 लोहिया, जनेश्वर मिश्र और नेताजी द्वारा दिखाए गए रास्ते पर चलने का प्रयास करना चाहिए। इसी से समाज में सद्भावना और समृद्धि आएगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पूरे प्रदेश के चतुर्मुखी विकास के लिए कार्य कर रही है। राज्य में अनेक विकास योजनाएं, जैसे-आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे, लखनऊ मेट्रो रेल परियोजना, जे0पी0 इण्टरनेशनल सेण्टर, आई0टी0 पार्क, ट्रिपल आई0टी0 की स्थापना, अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण इत्यादि, चलाई जा रही हैं। प्रदेश में अवस्थापना सुविधाओं, सड़कों, पुलों, आर0ओ0बी0, अण्डरपासेज इत्यादि का तेजी से विकास किया जा रहा है।
माॅन्यूमेण्टल फ्लैग लोकार्पण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पूर्व रक्षा मंत्री एवं सांसद श्री मुलायम सिंह यादव ने कहा कि प्रखर समाजवादी श्री जनेश्वर मिश्र के नाम पर इस पार्क का निर्माण करवाकर प्रदेश सरकार ने ऐतिहासिक कार्य किया है और इसके लिए मुख्यमंत्री बधाई के पात्र हैं। यह पार्क अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के पार्क के रूप में विकसित हो रहा है। उन्होंने कहा कि आज जिस माॅन्यूमेण्टल फ्लैग का लोकार्पण किया गया है, वह लोगों के मन में राष्ट्र प्रेम और गौरव की भावना जगाएगा।
पूर्व रक्षा मंत्री ने कहा कि किसी भी देश की राष्ट्रीय एवं सामाजिक एकता में उस देश के राष्ट्र ध्वज का प्रमुख स्थान होता है। यह एक ऐसा सिम्बल होता है, जिसके सम्मान के लिए देश के नागरिक हर कष्ट उठाकर अपना सब कुछ कुर्बान करने के लिए तैयार रहते हैं। हमारा तिरंगा भारत के मान और सम्मान का प्रतीक है।
श्री मुलायम सिंह यादव ने कहा कि समाजवादी हमेशा जनता की भलाई के लिए कार्य करते हैं। पिछली सरकार ने इस इलाके में पत्थरों के पार्क और स्मारक बनाए थे। इसके विपरीत वर्तमान समाजवादी सरकार ने एक विश्वस्तरीय पार्क को विकसित करने का काम शुरू किया। आज यह पार्क हजारों लोगों को सुबह-शाम प्राण वायु देने का काम कर रहा है। उन्होंने नौजवानों को सलाह दी कि शारीरिक मेहनत स्वास्थ्य के लिए बहुत जरूरी है।
इस अवसर पर श्री मुलायम सिंह यादव ने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री नारायण दत्त तिवारी का स्वागत करते हुए कहा कि श्री तिवारी एक वयोवृद्ध राजनीतिज्ञ हैं, जिनसे आप बहुत कुछ सीख सकते हैं।
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री एन0डी0 तिवारी ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने एक विशाल एवं विश्वस्तरीय पार्क बनवाया है, जिसके लिए वह बधाई की पात्र है। उन्हांेने श्री मुलायम सिंह यादव को जन्म दिवस की बधाई देते हुए कहा कि वे इतिहास के निर्माता हैं और नई पीढ़ी को उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व से प्रेरणा लेनी चाहिए।
कार्यक्रम को सुप्रसिद्ध कवि श्री गोपाल दास नीरज, बेसिक शिक्षा मंत्री श्री अहमद हसन, कारागार मंत्री श्री बलवन्त सिंह रामू वालिया, टीले वाली मस्जिद के इमाम मौलाना फज्ले रहमान वाइजी, ईदगाह के इमाम मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली तथा राज्य योजना आयोग के उपाध्यक्ष श्री एन0सी0 बाजपेई ने भी सम्बोधित किया।
इससे पूर्व, मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उन्होंने कार्यक्रम के दौरान एल0डी0ए0 की उपलब्धियों पर तैयार किए गए गीत के साथ-साथ जनेश्वर मिश्र पार्क पर निर्मित एक डाॅक्यूमेन्ट्री का भी विमोचन किया। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पहुंचने पर छोटे बच्चों को पोलिया ड्राॅप भी पिलाई।
इस अवसर पर मुख्य सचिव श्री आलोक रंजन, मुख्यमंत्री के विशेष सचिव श्री अमित गुप्ता सहित बड़ी संख्या में शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More