सोलन: जिला सोलन में चालू वित्त वर्ष में 23,200 किसानों को 360.79 करोड़ रुपए के फसल ऋण देने की योजना है और जिला में सार्वजनिक व निजी क्षेत्र में कार्यरत 30 बैंकों की 219 शाखाओं के माध्यम ये ऋण दिए जाएंगे। अग्रणी यूको बैंक द्वारा जिला में विभिन्न बैंकों के माध्यम से 2400 करोड़ रुपए की वार्षिक ऋण योजना तैयार की है जिसके तहत जिला में 15 फसलों के लिए किसानों व बागवानों को ऋण प्रदान किए जाएंगे।
इसमें गेहूं के लिए 1860 किसानों को 60 करोड़, मक्की के लिए 1490 किसानों को 50.10 करोड़, धान के लिए 1860 किसानों को 31.29 करोड़, जैं के लिए 250 किसानों को 2.20 करोड़, सब्जियों के लिए 11,160 किसानों को 124.50 करोड़, आलू के लिए 1490 किसानों को 24 करोड़, अदरक के लिए 1490 किसानों को 10.10 करोड़, तिलहन के लिए 620 किसानों को 3.20 करोड़, दालें व राजमाह के लिए 1000 किसानों को 7.20 करोड़, हरे चारे के लिए 120 किसानों को 1.40 करोड़, मटर के लिए 250 किसानों को 70 लाख, बागवानी की फसलों के लिए 680 बागवानों को 31.20 करोड़, पॉलीहाऊस के फूलों के लिए 310 किसानों को 5.80 करोड़ रुपए, पॉलीहाऊस सब्जियों के लिए 310 किसानों के लिए 5.80 करोड़ रुपए तथा अन्य फलों के लिए 310 किसानों को 3.30 करोड़ रुपए ऋण प्रदान करने का लक्ष्य रखा गया है।
यूको बैंक के अग्रणी बैंक द्वारा वित्त वर्ष 2016-17 के लिए 2400 करोड़ रुपए की ऋण योजना तैयार की गई है। इसके अनुसार कृषि क्षेत्र में 558.55 करोड़ रुपए के ऋणों का वितरण होगा। इसमें 360.79 करोड़ रुपए के फसल ऋण व लम्बी अवधि 197.76 करोड़ रुपए के ऋण शामिल हैं। इसी तरह उद्योग, व्यापार एवं सेवा क्षेत्र में 869.50 करोड़ रुपए जबकि आवास, शिक्षा व उपभोक्ता क्षेत्र में 592.10 करोड़ रुपए के ऋणों का वितरण किया जाएगा। नॉन प्राथमिकता क्षेत्र में 109.86 करोड़ रुपए ऋण देने की योजना है।
6 comments