श्र०जी०ः चालू वित्तीय वर्ष एवं आगामी वित्तीय वर्षाे में लोहिया समग्र गा्रमों में सोलर स्ट्रीट लाइट संयत्रों की स्थापना हेतु राज्यानुदान (राज्यांश एवं लाभार्थी अंशदान) के साथ-साथ केन्द्रांश का व्यय-भार भी राज्य सरकार द्वारा वहन किया जायेगा अर्थात राज्य सरकार द्वारा शत्-प्रतिशत वित्त पोषण से योजना क्रियान्वित की जायेगी। केन्द्रांश प्राप्त करने के लिये प्रस्ताव भारत सरकार को प्रेषित किया जायेगा। यदि केन्द्रांश की धनराशि प्राप्त हो जाती है तो उस धनराशि को यूपीनेडा द्वारा राजकोष में जमा किया जायेगा।
ज्ञातव्य है कि वित्तीय वर्ष 2014-15 में सोलर स्ट्रीट लाइट संयत्रों की स्थापना के लिये केन्द्रीय सहायता प्राप्त नहीं हो पायी है। चूंकि लोहिया समग्र ग्रामों में सोलर स्ट्रीट लाइट लगवाना वर्तमान सरकार की प्राथमिकता का कार्य है, इसके दृष्टिगत योजना के सफल एवं समयबद्ध क्रियान्वयन हेतु यह निर्णय लिया गया है।
यह भी उल्लेखनीय है कि डाॅ0 राम मनोहर लोहिया समग्र गा्रम विकास योजना के अन्तर्गत वैकल्पिक मार्ग प्रकाश व्यवस्था हेतु सोलर स्ट्रीट लाइट संयंत्रों की स्थापना यूपीनेडा द्वारा करायी जा रही है, जिसके अंतर्गत वर्ष 2012-13 के 1598 लोहिया समग्र ग्रामों में 18,444 संयंत्रों एवं वर्ष 2013-14 के 2104 लोहिया ग्रामों में 24,845 संयंत्रों की स्थापना करायी जा चुकी है।