नई दिल्ली: जीएसटी परिषद ने आज नई दिल्ली में आयोजित अपनी 31वीं बैठक में समितियों/मंत्रीसमूहों को निम्नलिखित मुद्दे संदर्भित करने का निर्णय किया जो उनके समक्ष निर्दिष्ट हैं:
- संघटक योजना को छोटे सेवाप्रदाताओं तक विस्तारित करना। प्रस्तावित की जाने वाली कर की दर एवं देहली (थ्रेश्होल्ड) सीमा – विधि समिति एवं निर्धारण समिति।
- लॉटरियों पर कर दर – राज्यों की समिति
- रीयल स्टेट क्षेत्र में आवासीय संपत्ति पर कराधान – विधि समिति एवं निर्धारण समिति।
- जीएसटी व्यवस्था के तहत छूट की देहली सीमा – एमएसएमई पर मंत्रीसमूह
2. जीएसटी परिषद अपनी अगली बैठक में उपरोक्त मुद्दों पर विचार करेगा।