नई दिल्ली : कमजोर वैश्विक रुख के बीच घरेलू आभूषण कारोबारियों की मांग गिरने से गुरुवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 290 रुपये गिरकर 30,340 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा. औद्योगिक इकाइयों एवं सिक्का निर्माताओं का उठाव घटने से चांदी 715 रुपये गिरकर 38 हजार रुपये प्रति किलोग्राम रह गई. कारोबारियों ने कहा कि डॉलर में मजबूती से वैश्विक स्तर पर कीमती धातु में गिरावट रही और सोना गिरकर 19 महीने के निम्न स्तर पर आ गया.
गिन्नी में भी गिरावट
वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना बुधवार को 1.59 प्रतिशत गिरकर 1,174.70 डॉलर प्रति औंस और चांदी 4.16 प्रतिशत गिरकर 14.41 डॉलर प्रति औंस रह गई. इसके अलावा, स्थानीय आभूषण कारोबारियों और खुदरा विक्रेताओं की कमजोर मांग से भी सोने के भाव में गिरावट रही. राजधानी में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना क्रमश: 290-290 रुपये गिरकर 30,340 रुपये और 30,190 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा. आठ ग्राम गिन्नी भी 100 रुपये टूटकर 24,500 रुपये प्रति इकाई रह गई.
वहीं, चांदी हाजिर 715 रुपये गिरकर 38 हजार रुपये प्रति किलोग्राम और साप्ताहिक डिलीवरी 1,035 रुपये गिरकर 36,705 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही. इस दौरान, चांदी सिक्का लिवाल और बिकलाव भी 1,000-1,000 रुपये गिरकर 72 हजार रुपये और 73 हजार रुपये प्रति सैकड़ा पर रहा. इससे पहले मंगलवार को सोने की कीमत में 30 रुपये की गिरावट आई थी और कीमत 30,630 रुपये हो गई थी. Zee