अक्षय कुमार और कटरीना कैफ की फिल्म सूर्यवंशी ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनायी हुई है। वर्किंग वीक में भी फिल्म अच्छा प्रदर्शन कर रही है। आने वाले वीकेंड में फिल्म के कलेक्शंस में एक बार फिर उछाल आने की सम्भावना है, क्योंकि कल यानी 12 नवम्बर को सूर्यवंशी का मुकाबला करने के लिए कोई नई फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज नहीं हो रही है।
निर्माताओं की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, बुधवार को फिल्म ने 9.55 करोड़ का कलेक्शन किया, जिसके बाद 6 दिनों का नेट कलेक्शन 112.36 करोड़ हो गया है। फिल्म ने रिलीज के दो दिनों में 50 करोड़ का पड़ाव पार कर लिया था, वहीं 5 दिनों में 100 करोड़ का पड़ाव पीछे छोड़ दिया। कोरोना वायरस पैनडेमिक के बाद किसी फिल्म का यह सर्वश्रेष्ठ बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन है।
अगर दिनवार सूर्यवंशी के कलेक्शंस पर गौर करें तो देश में लगभग 3500 स्क्रींस पर 5 नवम्बर को रिलीज हुई सूर्यवंशी ने 26.29 करोड़ की ओपनिंग ली थी। इसके बाद शनिवार को 23.85 करोड़, रविवार को 26.94 करोड़, सोमवार को 14.51 करोड़ और मंगलवार को 11.22 करोड़ जमा कर लिये, जिसके साथ फिल्म ने 100 करोड़ क्लब में एंट्री ले थी। दूसरे वीकेंड में सूर्यवंशी के सामने कोई फिल्म नहीं है। ऐसे में फिल्म के 150 करोड़ तक पहुंचने की सम्भावना है।
अक्षय कुमार की यह 14वीं फिल्म है, जो 100 करोड़ क्लब में पहुंची है। वहीं, निर्देशक रोहित शेट्टी की लगातार 9वीं फिल्म है, जिसने कम से कम 100 करोड़ का कलेक्शन किया है। ओवरसीज (अमेरिका, कनाडा, यूएई, ऑस्ट्रेलिया, यूके और, जीसीसी) मार्केट की बात करें तो फिल्म ने पांच दिनों में 31.39 करोड़ जमा कर लिये हैं। फिल्म ने पहले दिन 8.10 करोड़, दूसरे दिन 8.58 करोड़, तीसरे दिन 7.90 करोड़, चौथे दिन 3.43 करोड़ और 3.38 करोड़ का कलेक्शन किया।
सूर्यवंशी एक एक्शन कॉप ड्रामा है, जिसमें अक्षय कुमार ने एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड के मुखिया वीर रघुवंशी का रोल निभाया है। रोहित और अक्षय की यह पहली फिल्म है। फिल्म में अजय देवगन और रणवीर सिंह ने अपने सिंघम और सिम्बा वाले किरदारों के साथ स्पेशल एपीयरेंस दी है।