देहरादून: मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सौम्या फूड प्रा0 लि0 मोथरोवाला की मशरूम मिशन के अर्न्तगत मशरूम लैब का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर मुख्यमंत्री श्री रावत ने मशरूम गर्ल एवं उत्तराखण्ड सरकार की बै्रंड अम्बेसडर दिव्या रावत को उनकी इस पहल के लिए बधाई एवं शुभकामनाएॅ दी।
अपने सम्बोधन में मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि युवाओं द्वारा इस प्रकार के प्रयासों को राज्य सरकार द्वारा हर सम्भव सहयोग दिया जाएगा। मशरूम उत्पादन जैसी पहलों से जहॉं एक ओर रोजगार के अवसर स्थानीय स्तर पर उत्पन्न होंगे वहीं दूसरी ओर रिवर्स माइग्ररेश को बल मिलेगा। आने वाले समय में मशरूम उत्पादन कुटीर उ़द्योग के रूप में विकसित किया जाएगा। मशरूम उत्पादन के साथ ही परम्परागत अनाजों से तैयार व्यजंनो को भी प्रोत्साहन दिए जाने की आवश्यकता है। उन्होंने युवाओं द्वारा स्वरोजगार को बढ़ावा देने हेतु प्रयासों की सराहना की तथा राज्य सरकार की ओर से हर सम्भव सहायता देने का आश्वासन दिया।