जील और वेदलम फेम कबीर दूहन सिंह, जो की दक्षिण में नकारात्मक भूमिकाएं निभाने के लिए जाने जाते हैं, उन्होंने गायक डॉली सिद्धू से सगाई कर ली है। पांच साल से एक-दूसरे को जानने वाले इस जोड़े ने मुंबई में सप्ताहांत के दौरान एक दूसरे क अंगूठियों पहनाई। परिवार और करीबी दोस्तों की उपस्थिति में सगाई एक अंतरंग समारोह में हुई । कबीर ने जैसे ही अपनी सगाई की पोस्ट सोशल मीडिया पर पोस्ट करते ही उनका वाल बधाई संदेशों से भर गया। किच्छा सुदीप उन पहले लोगों में से थे जिन्होंने स्टार को शुभकामनाये दी । अभिनेता ने कहा कि वे सगाई का ख्याल कुछ समय से चल रहा था , हम रिश्ते को औपचारिक बनाने पर विचार कर रहे थे, अब वह खुशी का पल आगया आखिर हमने सगाई कर ली । उन्होंने कहा कि यह समारोह एक रोका समारोह जैसा था। सूत्र का कहना है, “कबीर और डॉली आम पारिवारिक मित्रों के माध्यम से मिले और फिर बातचीत शुरू हुई। वे न केवल रोमांटिक साथी है है , बल्कि वे जिम साथी भी है । ”