क्राइस्टचर्च: क्राइस्टचर्च में भारत के हाथों 130 रन से हारने वाली साउथ अफ्रीकी टीम को विश्व कप के इस ग्रुप मैच में स्लो ओवर के लिए जुर्माना भी भरना पड़ा है। आईसीसी मैच रेफरी जैफ क्रो ने पाया कि साउथ अफ्रीकी टीम रविवार के मैच में निर्धारित समय से एक ओवर पीछे थी।
रेफरी क्रो ने साउथ अफ्रीकी कप्तान एबी डिविलियर्स पर मैच फीस का 20 प्रतिशत और बाकी टीम पर 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया है। विश्व कप फाइनल से पहले अगर टीम एक बार फिर स्लो ओवर के लिए जुर्माना भरेगी तो कप्तान डिविलियर्स एक मैच के लिए सस्पेंड हो सकते हैं।
आईसीसी ने एक रिलीज ने कहा, ‘स्लो ओवर के मामूली जुर्म के लिए आईसीसी की आचार संहिता के मुताबिक खिलाड़ियों पर हर ओवर के लिए मैच फीस का दस प्रतिशत और कप्तान पर दोगुना लगाया जाता है।’