नई दिल्ली: दक्षिण एशियाई वार्षिक आपदा प्रबंधन अभ्यास (SAADMEx-2015) से पहले कल यहां एनडीआरएफ (राष्ट्रीय आपदा मोचन बल) एडवांस कॉर्डिनेशन कॉन्फ्रेंस आयोजित करेगा। सार्क सदस्यों देशों से डिजास्टर रिस्पोंस के प्रमुख के अलावा राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए),
राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संस्थान (एनआईडीएम), एनडीआरएफ और केंद्रीय मंत्रालयों के वरिष्ठ अधिकारी भी इस दो दिवसीय सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। इस सम्मेलन में गाजियाबाद स्थित एनडीआरएफ बेस में 23 से 26 नवंबर, 2015 के बीच होने वाले मुख्य अभ्यास की आवश्यकताओं और उसके तौर-तरीकों पर विचार-विमर्श किया जाएगा।
पहले दिन एनआईडीएम के निदेशक “दक्षिण एशिया की अंतिसंवेनशील स्थिति” पर प्रस्तुतिकरण देंगे। इसके बाद प्रत्येक सार्क सदस्य राष्ट्रों (अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, भारत, मालदीव, नेपाल, पाकिस्तान और श्रीलंका) के प्रतिनिधि अपने-अपने देश के संदर्भ में “आपदा मोचन तंत्र और राहत व रिस्पोंस में क्षमता” पर प्रस्तुतिकरण देंगे।
आपदा की स्थिति से और बेहतर तरीक से निपटने के लिए और ऐसे हालातों में सार्क देशों के बीच समन्वय को और मजबूत बनाने के उद्देश्य से भारत सरकार SAADMEx-2015 का आयोजन कर रही है। यह कार्यक्रम आपदा प्रबंधन से जुड़े तमाम पहलुओं पर विचार-विमर्श के लिए एक बेहतर मंच प्रदान करेगा।