साउथम्पटन: इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ यहां रोज बाउल स्टेडियम में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को चायकाल तक पांच विकेट पर 152 रन बना लिए हैं। इंग्लैंड अब तक 125 रन की बढ़त ले चुका है जबकि उसके पांच विकेट शेष हैं। जोस बटलर 39 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 22 और बेन स्टोक्स 79 गेंदों पर 20 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है।
मेजबान टीम ने दूसरे सत्र में 26.1 ओवर में 60 रन बनाए और दो विकेट गंवाए। इंग्लैंड ने लंच के बाद तीन विकेट पर 92 रन से आगे खेलना शुरू किया। लंच के बाद इंग्लैंड अपने स्कोर में एक रन का भी इजाफा कर पाता उससे पहले ही मोहम्मद शमी ने जॉनी बेयरस्टो को बोल्ड कर मेजबान टीम को चौथा झटका दे डाला।
इसके बाद कप्तान जोए रूट (48) और स्टोक्स के बीच पांचवें विकेट के लिए 30 रन की साझेदारी हुई। शमी ने इस रूट को रन आउट कर इस साझेदारी का अंत किया। रूट अपने अर्धशतक से चूक गए और उन्होंने 88 गेंदों पर छह चौके लगाए।