30 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

सपा-बसपा का मिलन: निजी दुश्मनी बड़ी या राजनीतिक मजबूरी

उत्तर प्रदेश

मोदी के दिल्ली आ जाने से कई धुरविरोधी नेता एक दूसरे के करीब आ रहे हैं. इनमें सबसे बड़े नाम हैं लालू प्रसाद यादव और नीतिश कुमार. 23 साल बाद ये दोनों साथ हैं. मोदी-विरोधी मंच को बड़ा करने में जी-जान से जुटे समाजवादी पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह ने बसपा सुप्रीमो मायावती को आमंत्रण भेजा है. कहा है कि यदि उत्तर प्रदेश मे दोनों का साथ हो गया तो भाजपा कहीं नहीं टिकेगी. मगर क्या मायावती इस आमंत्रण को स्वीकारेंगी? क्या वे भूल पाएंगी लखनऊ का वह गेस्ट हाउस कांड?

20 साल पुरानी दुश्मनी
1993 में सपा-बसपा ने मिलकर यूपी में गठबंधन सरकार बनाई थी. लेकिन 1995 में कुछ ऐसा हुआ कि मायावती के लिए मुलायम सिंह राजनीतिक और निजीतौर पर दुश्मन नंबर-1 बन गए. सपा से खींचतान से खफा मायावती उस समय लखनऊ गेस्ट हाउस में सरकार से समर्थन वापसी का एलान करने जा रही थीं. उनके यह एलान करते ही सपा समर्थकों ने गेस्ट हाउस पर हल्ला बोल दिया. मायावती को बंधक बना लिया. उनके साथ काफी अभद्रता की गई.  अगर कुछ नेता और पुलिस अधिकारियों ने ऐन वक्त पर उनकी मदद ना की होती तो मायावती के साथ कोई बड़ी घटना हो सकती थी. उस घटना के बाद से मायावती ने मौके-बेमौके मुलायम सिंह को गुंडा कहकर ही संबोधित किया.

25 साल के राजनीतिक विरोध को भूले तो ही फायदा
मायावती के दलित और मुलायम सिंह के यादव-मुस्लिम वोटबैंक को अगर जोड़ दिया जाए तो ये सूबे के कुल मतों का 42 प्रतिशत होता है. एक वृहद जनता परिवार बनाने की तैयारी में लगे लालू प्रसाद यादव ने मुलायम सिंह और मायावती से एक साथ आने की अपील की थी. मुलायम ने ऐसा किया भी. मगर बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने मुलायम से हाथ मिलाने की बात को सिरे से खारिज कर दिया. उन्होंने कह दिया कि सपा से हाथ मिलाने का सवाल ही नहीं है. मुलायम सिंह सांप्रदायिक ताकतों से मिले हुए हैं. लोकसभा चुनाव में बसपा को भले ही एक भी सीट न मिली हो, लेकिन पार्टी का वोट प्रतिशत बढ़ा है. जो मायावती के लिए सुकून की बात है.

माया का झुकाव बीजेपी की ओर तो नहीं ?
2017 के चुनाव अभी दूर हैं. मायावती की एक दुखती नस उनके खिलाफ चल रहा सीबीआई केस भी है. यूपीए सरकार के अंतिम दिनों में मुलायम तो ऐसे ही केस से मुक्त हो गए, लेकिन मायावती का मामला लटका हुआ है. 1997 और 2002 में मुख्यमंत्री बनने के लिए उन्होंने बीजेपी का समर्थन लेने से गुरेज नहीं किया. भले ही वो हमेशा बीजेपी की राजनीति के खिलाफ रही हों. मोदी सरकार बनने के बाद से मायावती एक रहस्यमय चुप्पी साधे हुए हैं.

गौरतलब है कि लोकसभा में बीजेपी की शानदार जीत का सबसे बड़ा नुकसान बिहार और उत्तर प्रदेश के नेताओं को हुआ. बिहार में नीतीश की जेडीयू और आरजेडी का सूपड़ा साफ हो गया. यूपी में सत्तारुढ़ समाजवादी पार्टी केवल 5 सीटों पर सिमट कर रह गई. जबकि बीएसपी को एक भी सीट हासिल नहीं हुई. बावजूद इसके मायावती किसी गठबंधन की जल्दबाजी में नहीं हैं.

Related posts

4 comments

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More