वाराणसी: देश की सबसे चर्चित सीट वाराणसी पर समाजवादी पार्टी ने नामांकन के अंतिम समय में शालिनी यादव की उम्मीदवारी बदलकर उनकी जगह बीएसएफ के बर्खास्त जवान तेज बहादुर यादव को टिकट दे दिया है। अब तेज बहादुर यादव गठबंधन प्रत्याशी के तौर पर वाराणसी में पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ सपा के चुनाव चिह्न पर मैदान में उतरेंगे। नामांकन करने पहुंचे तेज बहादुर ने कहा कि अब मैं समाजवादी पार्टी के मुद्दों पर चुनाव लड़ूंगा।
तेज बहादुर बने गठबंधन प्रत्याशी
हलांकि तेज बहादुर यादव को सपा प्रत्याशी बनाए जाने की खबर पहले से सोशल मीडिया पर चल रही थी लेकिन इस बात की पुष्टि तब हुई जब सपा के प्रदेश प्रवक्ता मनोज राय धूपचंडी बर्खास्त जवान को लेकर नामांकन केंद्र पर पहुंचे। जानकारी देते हुए प्रदेश प्रवक्ता ने बताया कि शालिनी देवी की जगह तेज बहादुर यादव को सपा का टिकट दिया गया है। इससे पहले तेज बहादुर निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन कर चुके हैं।
क्या बोले तेज बहादुर यादव?
तेज बहादुर यादव ने कहा कि उन्होंने सपा के सिंबल पर नामांकन दाखिल किया है। शालिनी यादव के नामांकन पर उन्होंने कहा, पार्टी का जो आदेश होगा वो मानेंगे। सपा प्रदेश प्रवक्ता मनोज राय धूपचंडी ने कहा कि तेज बहादुर यादव किसान के बेटा है, इनके बेटे की हत्या हो गई, इन्होंने कोई भ्रष्टाचार नहीं किया है, बीएसएफ में खराब खाने की शिकायत की थी जिस वजह से इनको बर्खास्त कर दिया गया। मनोज राय ने कहा कि तेज बहादुर यादव पहले से अखिलेश यादव से संपर्क में थे और टिकट मांगा था। कहा कि यह असली और नकली चौकीदार के बीच लड़ाई है।
शालिनी यादव ने भी किया नामांकन
सपा प्रत्याशी के तौर पर शालिनी यादव ने भी पर्चा भरा है लेकिन पार्टी प्रवक्ता ने यह स्पष्ट कर दिया है कि शालिनी अपना नामांकन वापस लेंगी और तेज बहादुर यादव ही गठबंधन उम्मीदवार के तौर पर चुनावी मैदान में उतरेंगे। source: oneindia