रियल बेतिस ने अपने शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए लीग के 16वें दौर के मुकाबले में रविवार को यहां एस्पेनयॉल को 3-1 से मात दी।
समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, बेतिस की लीग में यह लगातार तीसरी जीत है और वह तालिका में 25 अंकों के साथ पांचवें पायदान पर काबिज है। एस्पेनयॉल 21 अंकों के साथ 11वें स्थान पर मौजूद है।
मैच की शुरुआत एस्पेनयॉल के लिए दमदार रही और सर्जियो गार्सिया ने 23वें मिनट में ही शानदार गोल दागकर अपनी टीम को बढ़त दिला दी।
पहला हाफ समाप्त होने से पहले गियोवानी लो सेल्सो (42वें मिनट) ने रियल को बराबरी दिलाई। दूसरे हाफ में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली लेकिन रियल की टीम अहम मौके पर गोल करने में सफल रही। क्रिस्टियन टेलो ने 86वें मिनट में गोल किया और मैच समाप्त होने से पहले इंजुरी टाइम (91वें मिनट) में कोस्टा रिका के डिफेंडर ऑस्क्र डुआर्टे के ओन गोल ने रियल की जीत सुनिश्चित कर दी।