ऋषिकेश: डोईवाला में आदर्श औद्योगिक स्वायत्तता सहकारिता समिति के तत्वाधान में गणेश महोत्सव का आयोजन किया गया।इस दौरान उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेम चंद अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
डोईवाला में गणेश चतुर्थी के अवसर पर गणेश उत्सव धूमधाम से मनाया गया एवं लोगों में उत्सव को लेकर खासा उत्साह दिखा। लोगों ने इस अवसर पर भगवान गणेश की आरती उतारकर अपनी इच्छापूर्ति की कामना की।
इस अवसर गायिका श्रीमति सोनिया आनंद ने भजनों का गायन कर माहौल को भक्तिमय बना दिया वहीं लोक गायीका रेशमा शाह एवं लोक गायक साहेब सिंह रमोला द्वारा जागर एवं है लोकायन की प्रस्तुति देकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।इस अवसर पर बच्चों द्वारा धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।
इस अवसर पर विधान सभा अध्यक्ष ने गणेश चतुर्थी पर उपस्थित सभी लोगों को शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए कहा कि भगवान श्री गणेश के पूजन से जीवन में आने वाली हर बाधा दूर होने के साथ ही सफलता का मार्ग प्रशस्त होता है। इसीलिए हम किसी भी शुभ कार्य से पहले प्रथम पूज्य भगवान गणेश का स्मरण करते हैं। श्री अग्रवाल ने कहा कि भगवान गणेश जी को शुभकर्ता, दुखहर्ता कहा जाता है, क्योंकि जहां उनका वास होता है वहां परेशानियां कोसों दूर रहती हैं।
विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि सामाजिक व्यवस्था में फैली वर्ण-विभाजन की बुराइयों को गणेश पूजा के माध्यम से दूर करने का बाल गंगाधर तिलक जी का प्रयास रंग लाया और 1893 से गणेश पूजा एक राष्ट्रीय रूप में विधिवत मनाई जाने लगी जिसमें समाज के हर वर्ग के व्यक्ति ने बिना किसी भेद-भाव के हिस्सा लिया।
इस मौक़े पर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष द्वारा संस्था के माध्यम से बीएसएफ के जवानों, राष्ट्रीय स्तर पर खेल प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों एवं विभिन्न क्षेत्रों में अपना योगदान देने वाले व्यक्तियों को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।