ऋषिकेश: केंद्रीय पेट्रोलियम तथा प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान जी के दिल्ली स्थित शासकीय आवास पर आज उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेम चंद अग्रवाल ने शिष्टाचार भेंट।
दिल्ली प्रवास के दौरान भेंटवार्ता मे श्री अग्रवाल ने ऋषिकेश में गैस पाइप लाइन बिछाने व टर्मिनल बनाकर घर-घर एलपीजी गैस पहुंचाने के सम्बंध में चर्चा वार्ता की । केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि गैस आधारित ईंधन मुहैया कराना सरकार की प्राथमिकता है।
इस मौक़े पर केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री ने कहां है कि उत्तराखंड में हरिद्वार, ऋषिकेश, हल्द्वानी सहित अन्य जनपदों में पाइप लाइन बिछड़ने के लिए व्यापक स्तर पर कार्य योजना तैयार की जा रही है साथ ही प्रदेश के प्रत्येक जनपद तक एलपीजी गैस पहुँचाने की योजनाओं को जल्द ही मंज़ूरी देने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान जी को केंद्र सरकार की उज्जवला योजना के अंतर्गत गैस कनेक्शन एवं कौशल विकास योजना के अंतर्गत रोज़गार सृजन के अवसर पैदा करने के लिए आभार व्यक्त किया।