देहरादून: मुख्यमंत्री हरीश रावत देहरादून के एक स्थानीय होटल में हलवाई समिति देहरादून द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में शामिल हुए। हलवाई समिति द्वारा मुख्यमंत्री हरीश रावत को मावे पर टैक्स माफ व नमकीन पर वैट 13.5 प्रतिशत से घटाकर 05 प्रतिशत करने के लिये सम्मान समारोह आयोजित किया गया था। इस अवसर पर मुख्यमंत्री हरीश रावत ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मिष्ठान उद्योग एक ऐसा उद्योग है जिसमें बहुत सारे बदलाव आ रहे हैं। इसमें परम्परागत विशेषताओं को बनाये रखते हुए उभभोक्ता की बदलती सोच व मानसिकता में आए परिवर्तन का भी ध्यान रखना पड़ता है। उन्होंने कहा कि भारत में मिठाई का एक अलग महत्व है और देहरादून की चाॅकलेट और अल्मोड़ा की बाल मिठाई की भारत ही नहीं विदेशों में भी अलग ही पहचान है। हमें इस पहचान को बनाए रखने की जरूरत है।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि इसे भी उद्योग के रूप में देखने की जरूरत है। सरकार भी आपके साथ है। इसके लिये मावे को टैक्स फ्री व नमकीन पर टैक्स को 13.5 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत कर दिया गया है।
उन्होंने कहा देहरादून बदल रहा है और यह देश के तेजी से आगे बढ़ने वाले चुनिन्दा शहरों में से है। उन्होंने कहा कि बाजारों को व्यवस्थित करने व सफाई की व्यवस्था सही प्रकार से करने के लिये नगर निगम के साथ जल्दी ही बैठक की जाएगी। इसके साथ साथ इसमें आमजन को भी आगे आना होगा। उन्होंने कहा कि नागरिकों को भी सोचना होगा की कूडे को निर्धारित स्थान पर फेंका जाय है। हमे सोच बदलने की जरूरत है।
इस अवसर पर विधायक राजकुमार, लाल चंद शर्मा, आनन्द स्वरूप, अरविन्द गोयल आदि उपस्थित थे।