देहरादून: तून्तावाला, देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हरीश रावत व केबिनेट मंत्री दिनेश अग्रवाल ने शहीद जगदम्बा प्रसाद बड़ोनी की प्रतिमा का अनावरण किया। मुख्यमंत्री श्री रावत ने शहीद को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि जो देश के लिए शहीद होते हैं, उन्हें सारा जमाना याद करता है। ‘‘शहीदों की चिताओं पर हर बरस लगेंगे मेले’’। उŸाराखण्डवासियो को अपने सैनिकों की शहादत पर गर्व है।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि हर माह, हमारा कोई न कोई सपूत देश की रक्षा में अपने प्राण न्यौछावर कर रहा है। आतंकवाद के खिलाफ जंग में हम अपनी सेना व सरकार के साथ हैं। पिछले दो वर्षों से कश्मीर में आतंकवाद की समस्या फिर से उभर कर आई है। कश्मीर में आतंकवाद पर निर्णायक प्रहार करते हुए फिर से सामान्य स्थिति लानी होगी।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने शहीद जगदम्बा प्रसाद बड़ोनी की प्रतिमा स्थापित किए जाने पर केबिनेट मंत्री दिनेश अग्रवाल व एमडीडीए को बधाई देते हुए मार्ग का नाम भी शहीद के नाम पर करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शहीद सैनिक प्रमोद सजवाण के नाम पर किसी फ्लाईओवर अथवा चैक का नाम रखा जाएगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए केबिनेट मंत्री दिनेश अग्रवाल ने कहा कि शहीद जगदम्बा प्रसाद बड़ोनी राज्य व देश के गौरव थे। उनकी प्रतिमा का अनावरण देश के लिए शहीद होने वाले हमारे वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि है। हम सैनिकों की शहादत को कभी भूल नहीं सकते हैं। उन्होंने बताया कि शहीद लांसनायक जगदम्बा प्रसाद बड़ोनी का जन्म टिहरी गढ़वाल में हुआ था। वे 11 गढ़वाल राईफल्स डेल्टा कम्पनी में कार्यरत थे और नवम्बर 1987 में जाफना, श्रीलंका में शहीद हो गए थे। कार्यक्रम में शहीद जगदम्बा प्रसाद बड़ोनी के अनुज किशोरीलाल बड़ोनी व अन्य परिजन, ग्राम प्रधान सुलेमान अंसारी, एमडीडीए के सचिव पीसी दुम्का सहित क्षेत्रवासी उपस्थित थे।