नई दिल्ली: दिल्ली स्थित उत्तराखण्ड सदन, चाणक्यपुरी, नई दिल्ली में आयोजित पे्रस कांफ्रेस मे उत्तराखण्ड के पर्यटन मंत्री दिनेश धनै ने बताया कि उत्तराखण्ड में साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्ेश्य से टिहरी साहसिक पर्यटन महोत्सव का आयोजन “टिहरी लेक” में दिनांक 15, 16 अक्टूबर, 2016 को किया जा रहा है।
उन्होनें कहा कि देवभूमि उत्तराखण्ड आस्था का केन्द्र होने के साथ ही देश के बडे़ भू-भाग को प्राणवायु व जल देता है, प्रत्येक आस्थावान व्यक्ति अपने जीवनकाल में एक बार उत्तराखण्ड की पवित्र धरती में अवश्य ही आना चाहता है। इसका कारण यहां कि धार्मिक, पौराणिक, पर्यावरणीय तथा नैसर्गिक सौन्दर्य की विद्यमनता है जिन्हें प्रकृति द्वारा उत्तराखण्ड को खुले हाथों से प्रदान किया गया है।
पर्यटन मंत्री धनै ने कहा कि पर्यटन के क्षेत्र में निजी निवेश को बढ़ावा दिये जाने के उदे्श्य से राज्य सरकार द्वारा पर्यटक स्थलों पर अवस्थापना सुविधाओं का विकास किया जा रहा है जिसमंे 40,000 एकड़ क्षेत्र में भागीरथी एवं भिलंगना नदी के संगम पर स्थित टिहरी झील प्रमुख है। टिहरी झील को मास्टर प्लान के आधार पर नये अन्र्तराष्ट्रीय पर्यटन गंतव्य के रूप में विकसित किया जा रहा है, जिसमें राजीव गांधी राष्ट्रीय एडवेंचर एकेडमी, फ्लोटिंगमरीना, फ्लोटिंगहट्स, आयुष संस्थान, स्पारिजार्ट आदि सुविधायंे प्रमुख है जिनकों राज्य सरकार द्वारा पी0पी0पी0 माॅडल पर संचालित किये जाने का प्रस्ताव है।
उत्तराखण्ड के पर्यटन मंत्री श्री दिनेश धनै ने कहा कि टिहरी साहसिक पर्यटन महोत्सव मेंसाहसिक क्रियालापों कयाकिंग, कैनोइंग, जेटस्की, राफ्ंिटग, रोइंग प्रतियोगिता, एयर शो, पैराग्लाईडिंग के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। पैरा ग्लाडिंग एसोसिएशन आॅफ उत्तराखण्ड पैराग्लाईडिंग(टैण्डम एण्ड सोलो), हैण्डग्लाईडिंग पैरामोटर एवं क्याकिंग एण्ड कनोईंग एसोसिएशन आॅफ उत्तराखण्ड, सी-01, सी-02 वाटर पोलो मैन/वूमेन क्यांकिग प्रतियोगिता का आयोजन करायेगा। इसके अतिरिक्त वैक बोर्ड एण्ड वाटर स्कीईंग फैडरेशन आॅफ इण्डिया वाटर स्कीईंग, वैक बोर्ड एवं रोईंग का डेमो दिखाया जायेगा। जैट स्की एसोसिएशन आॅफ इण्डिया जैट स्की प्रतियोगिता का आयोजन करेगा, जिसमंे भारत के 12 उत्तम स्की के रेसर्स प्रतिभाग करेंगे तथा एक्स-वन सेमी फाईनल, जेट स्की वल्र्ड कप-2017 के लिये चयनित किया जायेगा। इस प्रतियोगता में एन0आई0एम भी प्रतिभाग करेगा।
उन्होनंे कहा कि 15 अक्टूबर, 2016 की सांय को आरती एवं दिनांक 16 अक्टूबर, 2016 को बोराडी, टिहरी में श्री नरेन्द्र सिंह नेगी एवं अन्य कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जायेगा।
इस अवसर पर पर्यटन सचिव शैलेश बगोली, अपर निदेशक पर्यटन, ए0के0 द्विवेदी, उप निदेशक पूनम चंद, विशेष कार्याधिकारी शिव कुमार गुप्ता उपस्थित थे।