17.2 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

कार्यशाला को सम्बोधित करते हुएः जिलाधिकारी रविनाथ रमन

उत्तराखंड
देहरादून: आगामी 10 फरवरी 2016 को देशभर में अयोजित किए जा रहे ‘‘राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस’’ को सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने के

उद्देश्य से नगर निगम देहरादून के  पे्रक्षागृह में अन्र्तविभागीय कार्यशाला का आयोजन मेयर नगर निगम विनोद चमोली की अध्यक्षता में तथा विधायक राजपुर विधानसभा क्षेत्र राजकुमार एवं जिलाधिकारी रविनाथ रमन की उपस्थिति में सरकारी/गैर सरकारी विद्यालय के प्रधानाचार्यों/प्रबन्धकों, नगर निगम के पार्षदों एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर मेयर विनोद चमोली ने कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम को स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वस्थ भारत बनाने के लिए इस अभियान में सभी की सहभागिता आवश्यक है। उन्होने कहा कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए नगर निगम के पार्षदों एवं सुपरवाईजरों, सफाई कर्मियों के माध्यम से भी शहर के गली मौहलों में व्यापक प्रचार-प्रसार किया जायेगा ताकि 10 फरवरी को आयोजित होने वाले दिवस में कोई भी बच्चा दवा से वंचित न रहे।
इस अवसर पर संसदीय सचिव/विधायक राजपुर विधानसभा क्षेत्र राजकुमार ने कहा कि राष्ट्रीय  कृमि मुक्ति दिवस की सफलता के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये। उन्होने कहा कि शहर में झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले गरीब बच्चे जो गंदे पानी में खेलते हैं उनमें कृमि संक्रमण की संभावना होती है जिसके लिए इन क्षेत्रों राष्ट्रीय कृमि दिवस के अवसर अपने बच्चों को दवा पिलाने हेतु जागरूक करने के लिए  व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाय। उन्होने जिलाधिकारी से अपेक्षा करते हुए कहा कि वे अपने स्तर से कार्यक्रम की माॅनिटिरिंग करें तथा यदि कोई बच्चा दवा पीने से वंचित रह जाता है तो ऐसे बच्चों को चिन्हित कर दवा पिलाई जाय।
कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी रविनाथ रमन ने कहा कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस को सफल बनाने के लिए इसमें सभी की जन-सहभागिता जरूरी है क्योंकि यह बच्चों के स्वास्थ्य से जुड़ा है, जिसके लिए सभी को अपनी-अपनी भूमिका निभाकर अपने दायित्वों का निर्वहन करना आवश्यक है। इस अभियान को व्यापक बनाने के लिए सभी सरकारी/गैर सरकारी विद्यालयों के प्रधानाचार्य/प्रबन्धकों के माध्यम से 1 वर्ष से 19 वर्ष तक के बच्चों को ‘एल्बेंडाजाॅल’ गोली अनिवार्य रूप से देनी है, जिसमें 1 से 2 वर्ष के बच्चे को आधी गोली 2 से 19 वर्ष तक के बच्चों को 1 गोली खिलाई जायेगी। उन्होने कहा कि इस कार्यक्रम में आंगनवाड़ी कार्यत्रियों एवं आशा कार्यकत्रियों के माध्यम से बच्चों को आंगनबाड़ी केन्द्रों में लाना है तथा उन्हे अनिवार्य रूप से दवा पिलाई जाय उन्होने कहा कि देहरादून जनपद में 158 मलिन बस्तियां हैं, जिसमें बच्चे मिट्टी में खेलते हैं और मिट्टी से ही संक्रमण होता है क्योंकि कुछ लोग खुले में ही शाॅच करते है, जिससे बच्चों के हाथ पांव में संक्रामक मिट्टी लगने से कृमि का लावा पनपता है, जिससे बच्चों को साफ-सुथरा रखना आवश्यक है। उन्होने कहा कि इसके लिए सभी आंगबाड़ी केन्द्रो, सी.डी.पी.ओ कार्यालय, सी.आर.सी एव ंबी.आर.सी केन्द्रों में नगर शिक्षा अधिकारी को पर्याप्त मात्रा में दवा उपलब्ध करा दी गयी है, उन्होने गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों के प्रधानाचार्यो/प्रबन्धकों से अपेक्षा की है कि वे अपने स्कूलों में छात्र/छात्राओं की संख्या से नगर शिक्षा अधिकारी को उपलब्ध करा दें ताकि सम्बन्धित विद्यालय को उपलब्ध कराई जा सके। जिलाधिकारी ने नगर शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये कि सभी स्कूलों को छात्रों की तुलना में  10 प्रतिशत् अधिक दवा उपलब्ध कराई जाय। उन्होने कहा कि इसके लिए 13 मोबाईल टीमों का गठन किया गया है, उन्हे भी दवा उपलब्ध करा दी जाये। उन्होने सभी जनप्रतिनिधियों से अपेक्षा की है कि वे भी कार्यक्रम का अपने स्तर से व्यापक प्रचार-प्रसार करें ताकि कोई भी बच्चा दवा पीने से वंचित न रहे। उन्होने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को कन्ट्रोंलरूम स्थापित करने के निर्देश दिये, जिससे लोगों जानकारी प्राप्त हो सके।
कार्यशाला में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. एस.पी. अग्रवाल ने बताया कि पूरे जनपद में कुल 1907 आंगनवाड़ी केन्द्रों पर 76903 बच्चों, कुल 1769 स्कूलों में कुल 125253 बच्चों तथा स्कूलों एवं आंगनवाड़ी में जो बच्चे पंजीकृत नहीं हैं उनको मिलाकर लगभग 202200 बच्चों को 10 फरवरी को दवा खिलाई जाएगी तथा जो बच्चे किसी कारणवश दवा से वंचित रह जाएंगे, उन्हें 15 फरवरी को माॅप अप डे के अवसर पर दवा खिलाई जाएगी। जिसके लिए 2 लाख 43 हजार 3 सौ 72 गोलियां जनपद के सभी केन्द्रों में उपलब्ध कराई जा रही हैं। उन्होने कहा कि अधिक जानकारी के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में कन्ट्रोल रूम स्थापित कर दिया गया है जिसका दूरभाष न0 0135-2724506, 2521880 पर जानकारी प्राप्त की जा सकती है तथा अधिक जानकारी के लिए कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डा0 चैहान के मोबाईल न0 9411184834 पर सम्पर्क किया जा सकता हैं
इस अवसर पर  मुख्य विकास अधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय, नगर आयुक्त नितिन भदौरिया, आई.सी.डी.एस. के जिला कार्यक्रम अधिकारी एस.के. सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी सी.एन.काला. जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डाॅ0 यू एस चैहान, सिटी अर्बन हेल्थ आॅफिसर राकेश बिष्ट, जिला आर.के.एस.के. अधिकारी अनूप चैहान समेत जनपद की सभी चिकित्सा इकाईयों के चिकित्सा अधीक्षक तथा प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, जनपद के सरकारी/गैर सरकारी विद्यालयों के प्रधानाचार्य/प्रबन्धक, नगर निगम के पार्षद सहित कार्यक्रम से जुड़े अधिकारी उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More