16.3 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

बहुद्देशीय शिविर स्थानीय लोंगों का सम्बोधित करते पूर्व विधायक जोत सिंह गुंसोला

Speaking of local folks holding camp Multipurpose former legislator Leo Gunsola
उत्तराखंड

देहरादून: ग्राम पंचायत सिमियारी, विकास खण्ड रायपुर के राजकीय इन्टर कालेज भगद्वारी खाल में पूर्व विधायक जोत सिंह गुंसोला की अध्यक्षता में बहुद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में वृद्धावस्था/विधवा/विकलांग पैन्शन के फार्म भरे गये, आधार कार्ड बनाये गये, खाता खतौनी की नकल निर्गत की गयी ।
इस अवसर पर मा0 मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार कार्यक्रम में उपस्थित होने वाले थे, लेकिन आस-पास उचित लैण्डिंग व्यवस्था न होने के कारण उनका हैलीकाप्टर लैण्ड नही हो पाया, जिसके पश्चात मा मुख्यमंत्री द्वारा दूरभाष पर उपस्थित जन समुदाय को सम्बोधित किया। दूरभाष पर मुख्यमंत्री ने अपने सम्बोधन में कहा कि दूर-दराज के ग्राम्यांचलों में बहुत सी विकास आधारित व्यवस्था सूचारू रूप से उपलब्ध नही हो पायी है, जिसको पूरा करने के लिए हमारी सरकार प्रयासरत् है। उन्होने कहा कि हमारी सरकार द्वारा ग्रामीण आंचल के उत्पादों के उचित मूल्य हेतु विपणन की व्यवस्था पर काम किया है तथा गांव की संस्कृति, शिल्पकला, बोलीभाषा को संवारने का काम किया है। उन्होने कहा कि सभी शिक्षक, अविभावक व सभ्य समाज बच्चों को शिक्षा की ओर प्रेरित करें तथा उन्हे भारत के भावी करणधार के रूप में तैयार करने का दायित्व लें।
इस अवसर पर पूर्व विधायक जोत सिंह गनुंसोला ने उपस्थित जनता से अपने सम्बोधन में कहा कि लोगों की जो भी समस्या है वे निसंकोच उपस्थित हुए सरकार के प्रतिनिधियों/अधिकारियों से साझा कर सकते हैं तथा हम सभी आपकी समस्याओं के उचित निवारण हेतु मा0 मुख्यमंत्री से उचित पहल करेंगे। उन्होने कहा कि जितने भी पेंशन व अन्य शिकायतें विभागों से सम्बन्धित प्राप्त हुई हैं, उनका मा मुख्यमंत्री द्वारा सम्बन्धित विभाग से समाधान किया जायेगा।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर, जिला पूर्ति अधिकारी पी.एस पांगती, जिला समाज कल्याण अधिकारी अनुराग शंखधर, स्वास्थ्य कार्यक्रम अधिकारी डाॅ उत्तम सिंह चैहान, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती अनिता देवी, ग्राम प्रधान सिमयारी विरेन्द्र भरतवाण, समाज कल्याण, खण्ड विकास अधिकारी रायपुर, राजस्व विभाग, स्वास्थ्य विभाग सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी व स्थानीय लोग उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More