देहरादून: बीजापुर अतिथि गृह में उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन के प्रतिनिधिमण्डल ने मुख्यमंत्री हरीश रावत से भेंट की। इस अवसर पर
मुख्यमंत्री श्री रावत ने रोडवेज को लाभ की स्थिति में पंहुचाने के लिये रोडवेज संगठन को बधाई दी। उन्होने कहा कि राज्य सरकार हमेशा कर्मचारियों के हितो के लिये तत्पर है। किसी भी कर्मचारी या संगठन की समस्याओं का निराकरण करना राज्य सरकार की प्राथमिकता है। रोडवेज की कार्यप्रणाली में और अधिक सुधार लायें इसके लिये कार्ययोजना तैयार की जाय।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि रोडवेज की जो आमदनी होगी उसका अधिकांश प्रतिशत रोडवेज के विकास कार्यो पर ही व्यय किया जायेगा। परिचालक एवं वर्कशाॅप कर्मियों को अपने कार्य पर और अधिक ध्यान देने की जरूरत है। उन्होने परिचालकों से यात्रा के दौरान 60 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गो की ओर विशेष ध्यान देने की बात कही। राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना का लाभ 60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गो को मिले इसके पूरे प्रयास प्राथमिकता पर किये जाये।
इस अवसर पर दर्जा राज्य मंत्री, युवा कल्याण एवं मुख्य संरक्षक उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन सुशील राठी ने छः सूत्रीय मांग पत्र पर मुख्यमंत्री श्री रावत द्वारा सहमति दिये जाने पर आभार व्यक्त किया।