लखनऊ: लखनऊ कैण्ट विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस-सपा गठबन्धन की प्रत्याशी श्रीमती अपर्णा यादव के समर्थन में आज चारबाग में शहर कांग्रेस कमेटी लखनऊ के पदाधिकारियों एवं वार्ड अध्यक्षों, कार्यकर्ताओं की एक बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता शहर कांग्रेस के अध्यक्ष श्री बोधलाल शुक्ला एडवोकेट ने किया। संचालन समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष श्री फाकिर सिद्दीकी ने किया।
बैठक को सम्बोधित करते हुए कैण्ट प्रत्याशी श्रीमती अपर्णा यादव ने सभी कांग्रेसजनों से अपना पूरा समर्थन देते हुए पूरी ताकत के साथ कैण्ट विधानसभा क्षेत्र के चुनाव में गठबन्धन के प्रत्याशी को विजयी बनाने की अपील की। उन्होने कार्यकर्ताओं से कहा कि अपने-अपने वार्ड में ही पूरी ताकत के साथ बूथ स्तर पर जुटें। उन्होने कहा कि इस बार के चुनाव में भाजपा और बसपा पूरी तरह मैदान से बाहर है। ऐसे में सभी कांग्रेसजनों को भारी मतों से सपा-कांग्रेस गठबन्धन को जिताकर प्रदेश में गठबन्धन की सरकार बनानी है।
प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता वीरेन्द्र मदान ने कहा कि सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता कहीं दूसरी जगह जाने के बजाय अपने अपने क्षेत्र में बूथों पर जुटें। उन्होने कहा कि आप सभी वही कांग्रेस के कार्यकर्ता और पदाधिकारी हैं जिन्होने विगत चुनाव में कांग्रेस पार्टी को विजय दिलायी थी। इस चुनाव में एक बार फिर आप सबको अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करना है और गठबन्धन की प्रत्याशी श्रीमती अपर्णा यादव को भारी बहुमत से विजयी बनाना है।
इस मौके पर प्रमुख रूप से विधान परिषद सदस्य श्री अशोक बाजपेयी पूर्व मंत्री, पूर्व विधायक श्री श्यामकिशोर शुक्ला, पूर्व पार्षद रामस्वरूप वर्मा, पार्षद ममता चौधरी, प्रदीप कनौजिया, अजीम सिद्दीकी, श्री सुनील दीक्षित, श्री पवन मनोचा, श्री राजू गांधी पार्षद, श्री दुर्गा शंकर दुबे, श्री दिनेश त्रिपाठी, पुष्पेन्द्र श्रीवास्तव, रीना विक्रम सिंह, रविशंकर मिश्रा, बी0बी0 सिंह, ओ0पी0 पाल, प्रदीप सिंह, राम गोपाल सिंह, गौरव सिंह, विवेक द्विवेदी आदि हजारों की संख्या में कंाग्रेस केपदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूदरहे।