देहरादून: मा मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार की घोषणा संख्या -1063/2014 के तहत धर्मपुर विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम मोथोरावाला में 125.47 लाख की लागत से दौड़वाला नई बस्ती को जोड़ने वाली वैली ब्रिज/पुल के शिलान्यास हेतु भूमि पूजन कार्यक्रम कैबिनेट मंत्रीं उत्तराखण्ड सरकार दिनेश अग्रवाल द्वारा किया गया।
इस अवसर पर क्षेत्रीय जनता को सम्बोधित करते हुए मा मंत्री ने कहा कि उन्होने धर्मपुर विधान सभा क्षेत्र के अन्तर्गत कई महात्वपूर्ण विकास कार्य किये है तथा भविष्य में भी करते रहेगें। उन्होने कहा कि नई बस्ती के लोगों की पुल निर्माण की मांग लम्बे समय से थी तथा इस पुल निर्माण होने से बरसात व सामान्य दिनों में जनता को बहुत सहुलियत होगी। उन्होने अधिशासी अभियन्ता लो.नि.वि के के उनियाल को निर्देश दिये कि पुल के निर्माण का कार्य तुरन्त प्रारम्भ करें तथा कल से ही आवश्यक मशीने व मशीनरी तैनात कर दें। उन्होने कहा कि राज्य सरकार विकास पर विश्वास रखती है तथा क्षेत्र के विकास पर किसी भी प्रकार की राजनीति हावी नही होनी चाहिए। उन्होने सभी राजनैतिक दलों से अपेक्षा की कि यदि लोगों को जीतना चाहतें है तो क्षेत्र के विकास में अपना सहयोग दें न कि बेवजह भटकाव वाली बातों से लोगों भ्रमित करें। उन्होने क्षेत्रवासियों से अपेक्षा की कि उन्हे हमेशा अपना आशीष देते रहें जिससे और अधिक विकास कार्यो के लिए ऊर्जा मिलती रहे तथा उन्होने जनता से किसी प्रकार की समस्या होने पर अपने स्वास्थ्य की परवाह न करते हुए उनसे समस्या साझा करने की अपेक्षा की। ग्राम पंचायत मोथोरवाला नई बस्ती के लोंगों ने पुल निर्माण के कार्याें का शुभारम्भ करने के लिए मा0 मंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि क्षेत्र की जनता सदैव विकास पुरूष के साथ खड़ी है और खड़ी रहेगी। कैबिनेट मंत्री ने क्षेत्रवासियों से कहा कि जिन लोगों के पेयजल व विद्युत कनैक्शन अभी तक वैध नही हो पाये है वे आगामी रविवार को लगने वाले सार्वजनिक कैम्प में अपने-2 कनैक्शन वैध करवा लें ताकि भविष्य में इसको लेकर किसी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े।
इस अवसर पर जिला पचायत सदस्य राजेश परमार, मोथोरावाला ग्राम प्रधान नवीन क्षेत्री, पूर्व प्रधान मामचन्द, हरिप्रसाद भट्ट, वीरेन्द्र कुमार, सहित क्षेत्रीय जनता उपस्थित थी।