देहरादून: विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2017 को सम्पादित करने के लिया माईक्रो आॅब्जर्वर का द्वितीय प्रशिक्षण आज नगर निगम के प्रेक्षागृह में दिया गया, जिसमें पहले प्रशिक्षण में वंचित रह गये तथा नये माइक्रो आब्जरवरों में से कुल 197 मे से 167 उपस्थित रहे तथा 30 माइक्रो आब्जरवर अनुपस्थित रहे। अनुपस्थित रहने वाले कार्मिक प्रत्यावेदन/मेडिकल अथवा अन्य कारणों से अनुपस्थित रहे। इसके पश्चात धर्मपुर विधान सभा केे अन्तर्गत नारी निकेतन मतदेय स्थल में तैनात होने वाली महिला पीठासीन अधिकारी तथा महिला मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय, तृतीय को ई.वी.एम प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें 6 महिला पीठासीन अधिकारी में से सभी उपस्थित रही, महिला मतदान अधिकारी प्रथम में 1, द्वितीय में 1 व तृतीय में 2 अनुपस्थित रही इस प्रकार कुल 20 महिला मतदान अधिकारियों में से उचित कारण से 4 अनुपस्थित रही।
इस अवसर पर जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी रविनाथ रमन ने उपस्थित माईक्रो आब्जरवरों को ब्रिफ करते हुए कहा कि आप सभी को आंवटित किये गये केन्द्रों में सभी आधारभूत व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण करना है तथा किसी भी प्रकार की अव्यवस्था होने की स्थिति में पीठासीन अधिकारी से उसको साझा कर सकते हैं किन्तु किसी भी प्रकार से पीठासीन अधिकारी के कार्यों में अनावश्यक दखलअंदाजी नही करेंगे तथा मतदेय स्थल पर अन्तिम निर्णय पीठासीन अधिकारी का होगा। उन्होने कहा कि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था होने की स्थिति में पीठासीन अधिकारी से अनावश्यक बहस न करते हुए सम्पूर्ण गतिविधियों को नोट करें तथा तुरन्त अपने उच्च सामान्य आब्जरवर के संज्ञान में लायें। उन्होने सभी आब्जरवरों को आंवटित किये जाने वाले केन्द्रों में समय से पंहुचने, किसी भी व्यक्ति की पहचान सुनिश्चित करने, निर्वाचन प्रक्रिया को बाधित करने वाली गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखने, सभी राजनैतिक प्रत्याशियों के एजेंटों की उपस्थिति में माॅक ड्रिल प्रक्रिया समय से शुरू करने तथा निर्वाचन के पश्चात सम्पूर्ण गतिविधियों की रिपोर्ट अपने सामान्य आब्जरवरों को प्रेषित करने के निर्देश दिये। इस दौरान सह नोडल अधिकारी प्रशिक्षण/जिला पंचायत राज अधिकारी एम जफर खान ने बारिकी से पर्दे पर माईक्रो आब्जरवर की सम्पूर्ण कार्य प्रणाली को विस्तार पूर्वक बताया तथा उनकी शंकाओं का समाधान भी किया।
इस अवसर पर सामान्य प्रेक्षक मनीष गुप्ता ने अपने सम्बोधन में कहा कि आप सभी को न तो सुपरवाईजर तथा न ही साईलेंट आब्जरवर की तरह कार्य करना है बल्कि सभी व्यवस्थाओं पर उचित निगरानी रखते हुए सामान्य प्रक्रिया द्वारा अव्यवस्थाएं रोकने का प्रयास करें तथा यदि फिर भी किसी प्रकार की अव्यवस्था बनी रहती है तो तुरन्त सामान्य आब्जरवर को सूचित करें, साथ ही समय के अनुसार सम्पूर्ण गतिविधियों का विवरण भी रखें। उन्होने कहा कि धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में जिन मतदेय स्थलों पर वी.वी.पैट मशीन का इस्तेमाल होना है उसके सम्बन्ध में निर्वाचन आयोग के नये निर्देशों के अनुसार मतदान जारी नही रखना है बल्कि तुरन्त अपने सामान्य आब्जरवर/ जिला निर्वाचन कन्ट्रोलरूम/सम्बन्धित रिटर्निंग अधिकारी को सूचित करना है, जिससे रिजर्व में रखी गयी वी.वी.पैट पंहुचाई जा सके तथा निर्वाचन पुनः शुरू किया जा सके, साथ ही उन्होने प्रत्येक मतदेय स्थल का विवरण अलग-2 भरने के भी निर्देश दिये।
इस अवसर पर सामान्य आब्जरवर राजेश कौल ने सभी निर्वाचन कार्मिकों को मतदान के समय किसी भी बाहरी व्यक्ति से भोजन, पानी तथा अन्य प्रकार की सहायता न लेने के निर्देश दिये तथा जो भी सहायता लेनी है वह केवल सम्बन्धित मतदेय स्थल पर मौजूद सरकारी कार्मिक (शिक्षक, मीड-डे मील सदस्य आदि) से ही प्राप्त करें। इसके अलावा सामान्य आब्जरवर संजय अमरानी, नीलम मीणा तथा बी. अशोक ने भी निर्वाचन प्रक्रिया में निष्पक्षता, ईमानदारी व सजगता से कार्य करने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर नोडल अधिकारी कार्मिक/जिला मुख्य विकास अधिकारी बंशीधर तिवारी, नोडल अधिकारी प्रशिक्षण/ अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वीर सिंह बुदियाल, लीड बैंक अधिकारी/सह नोडल अधिकारी प्रशिक्षण गोपाल राणा सहित प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले माइक्रो आब्जरवर तथा नारी निकेतन महिला मतदेय स्थल की महिला कार्मिक उपस्थित थे।