देहरादून: कैबिनेट मंत्रीं उत्तराखण्ड सरकार दिनेश अग्रवाल द्वारा धर्मपुर विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत आनन्द विहार (मन्दिर प्रांगण) बंजारावाला में राज्य वित्त योजना के अन्तर्गत ग्रामसभा बंजारावाला व इससे सटे क्षेत्रों के रू0 6 करोड़ 53 लाख की लागत वाले आन्तरिक सड़कों, पुलों तथा नालियों के निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया गया।
इस अवसर पर उन्होने कहा कि इन कार्यों के अन्तर्गत 5 किमी सड़कों आन्तिरिक मार्गों, नालियों, स्ट्री लाईटों तथा पुलों का निर्माण किया जाएगा तथा मरम्मत योग्य सड़कों का भी डामरीकरण /सुधार कार्य किया जाएगा। उन्होने कहा कि इन सभी कार्यों को 2 माह में पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होने क्षेत्रवासियों को विश्वास दिलाया कि भविष्य में जो भी उनसे सम्बन्धित कार्य होंगे वे उन्हे करने के लिए तत्पर रहेंगे। उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिये कि निर्माण /मरम्मत कार्य गुणवत्तापूर्वक होने चाहिए कार्यों की गुणवत्ता में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी। उन्होने कार्यक्रम में उपस्थित क्षेत्रीय लोगों से कहा कि यदि निर्माण कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही दिखे तो वे तुरन्त उनसे शिकायत करें। उन्होने कहा कि राज्य सरकार की मंशा/लक्ष्य अन्तिम व्यक्ति तक विकास पंहुचाना है। उन्होने कहा कि राज्य सरकार, मा0 मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड श्री हरीश रावत के कुशल नेतृत्व में प्रदेश को विकासपथ पर आगे बढाने हेतु प्रयासरत है।
इस अवसर पर जिला पचायत सदस्य राजेश परमार, अधिशासी अभियन्ता लो.नि.वि वाई.एस राजवंशी, अधिशासी अभियन्ता के.के उनियाल, प्रधान बंजारावाला घनीमाला ठाकुरी, पूर्व प्रधान मामचन्द सहित क्षेत्रीय जनता उपस्थित थी।