देहरादून: मुख्यमंत्री हरीश रावत देर सायं ने जोगीवाला, बदरीपुर रोड स्थित एक स्थानीय वैडिंग प्वाइंट में प्रान्तीय रक्षक दल हित संगठक उत्तराखण्ड के राज्य स्तरीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि पीआरडी जवानो के लिये वर्ष में अधिक से अधिक रोजगार के अवसर प्रदान किये जायेंगे। सामुहिक बीमा योजना के साथ ही पी0आर0डी0 जवानो को एक्ट के तहत जो भी सहायता व सहयोग किया जा सकता हो वह किया जायेगा। उन्होने पी0आर0डी0 जवानो की आकस्मिक मृत्यु की दशा मे परिवार के सदस्यों को नियोजित किये जाने का भी प्रयास किया जायेगा, उन्होने महिलाओं के लिये पी0आर0डी0 में अधिक से अधिक अवसर प्रदान करने की भी बात कही। उन्होने पी0आर0डी स्वंय सेवको की समस्याओं के समाधान का भी आश्वासन दिया तथा उनसे अपने कर्तव्यों का इमानदारी से अनुपालन की अपेक्षा की।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री के संस्तृति सलाहकार राम कुमार वालिया, पूर्व उपाध्यक्ष युवा कल्याण परिषद सुशील राठी, प्रान्तीय रक्षक दल हित संगठक उत्तराखण्ड के प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद मंद्रवाल, संजय पंवार, सुशील चौहान आदि उपस्थित थे।
2 comments