होली पर लोगों को अपने घर जाने में दिक्कत न हो, इसके लिए रेलवे ने खास इंतजाम किया है. रेलवे ने आपके लिए होली स्पेशल ट्रेन चलाई है. इस बार भी होली स्पेशल ट्रेनों का एलान हो चुका है. अभी वेस्टर्न रेलवे और नॉर्दर्न रेलवे की ओर से होल स्पेशल ट्रेनों का ऐलान किया गया है. इस बारे में रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट किया है.
आई परिवार से मिलने की बारी, रेलवे ने कर ली तैयारीः होली के अवसर पर अपने परिवार से मिलने जाने वाले लोगों की बढ़ती भीड़ के मद्देनजर रेलवे द्वारा विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं।
For more videos: https://t.co/VvY71SlPSN pic.twitter.com/6auFOxIwwD
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) March 5, 2020
पश्चिम रेलवे (Western Railway) की लिस्ट
पश्चिम रेलवे ने 12 स्पेशल ट्रेनों का ऐलान किया है. इनमें से कुछ की यात्रा 4 मार्च से शुरू हो चुकी है. ये ट्रेन वडोदरा, सिहोर, अहमदाबाद, कोटा, बक्सर, नंदूरबार, उधना, इलाहाबाद, वसई, पनवेल, बांद्रा, सूरत, देवास, उज्जैन और रोहा से होकर गुजरेंगी. पश्चिम रेलवे इंदौर से पटना के बीच एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन चला रहा है. पश्चिम रेलवे के ट्वीट के मुताबिक होली स्पेशल ट्रेनें इस तरह हैं-
उत्तर रेलवे (Northern Railway) के ट्रेनों की लिस्ट
उत्तर रेलवे के नए ट्वीट में होली स्पेशल ट्रेनों की कंसोलिडेटेड लिस्ट दी गई है. इसके मुताबिक, 33 स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही हैं. ये ट्रेनें इस तरह हैं-
कुछ ट्रेनों में अतिरिक्त (Additional) कोच भी लगाए गए
यह भी जानकारी सामने आई है कि कुछ ट्रेनों में रेलवे अतिरिक्त कोच भी लगा रही है. बता दें, होली पर यात्रियों की बड़ी संख्या रहती है. अतिरिक्त कोचों से सीटों की संख्या बढ़ जाएगी और वेटिंग टिकट यात्रियों को राहत मिलेगी.