लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री संदीप सिंह ने कहा कि विभागीय योजनाओं का क्रियान्वयन सही ढंग से किया जाये इसमें किसी प्रकार की ढिलाई नही की जाये। विभागीय अधिकारी टीम भावना से कार्य करते हुए संचालित योजनाओं का कार्य निर्धारित समय में पूरा करायें इसका विशेष ध्यान रखा जाये। बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान की जाये इसका भी विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए।
श्री सिंह आज निशातगंज स्थित बेसिक शिक्षा निदेशालय लखनऊ में विभागीय अधिकारियों के साथ परिचायात्मक बैठक कर विभागीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के भवन निर्माण का कार्य समयानुसार पूरा किया जाये। 06 से 14 वर्ष के बच्चों का नामांकन तथा गुणवत्तापूर्ण निःशुल्क षिक्षा उपलब्ध कराने का कार्य पूरी तनमयता के साथ किया जाये। स्कूल चलो अभियान कार्यक्रम के तहत बच्चों के नामांकन का कार्य शत-प्रतिशत किया जाये, इसका विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए।
इस अवसर पर सचिव बेसिक शिक्षा उ0प्र0 शासन एवं महानिदेशक स्कूल शिक्षा श्रीमती अनामिका सिंह ने विभाग में संचालित योजनाओं की जानकारी विस्तार से मंत्री जी को प्रदान की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि मंत्री जी द्वारा आज की बैठक में जो निर्देश दिये गये हैं उनका पालन अवश्य किया जाये।
इस अवसर पर निदेशक बेसिक शिक्षा श्री सर्वेन्द विक्रम बहादुर सिंह ने निदेशालय स्तर पर की जाने वाली विभिन्न गति विधियों से मंत्री जी को अवगत कराया।
इस अवसर पर अपर परियोजना निदेशक, समग्र शिक्षा अभियान श्री रोहित त्रिपाठी, संयुक्त निदेशक श्री गणेश कुमार शंकर, सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।