लखनऊ: प्रदेश के परिवहन मंत्री श्री गायत्री प्रसाद प्रजापति ने जनभार वाहनों में हो रही ओवरलोडिंग की रोकथाम के लिए विशेष चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश परिवहन आयुक्त को दिये है। इस प्रकार के वाहनों में ओवर लोडिंग की लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही है, जिसके दृष्टिगत परिवहन विभाग ने तीन दिवसीय विशेष चेकिंग अभियान चलाने का निर्णय लिया है। यह अभियान विभागीय अधिकारियों द्वारा चार अक्टूबर से छः अक्टूबर, 2016 तक चलाया जायेगा।
परिवहन आयुक्त श्री के0 रविन्द्र नायक ने इस बावत विभागीय अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिये हैं। उन्होंने बताया कि जनभार ओवरलोडेड वाहनों के विरुद्ध विशेष चेकिंग अभियान संभाग व जनपद के मुख्य मार्गों पर जहां ओवरलोडेड वाहनों के संचालन की बाहुल्यता व संभाव्यता है, वहां इसे विशेष रूप से चलाया जाएगा। उल्लेखनीय है कि जनभार ओवरलोड वाहनों के विरुद्ध केन्द्रीय मोटरयान अधिनियम की धारा-113 एवं 114 के उपबन्धों में निहित प्राविधानों के अनुसार चेक व चालान की कार्यवाही कर ओवरलोड माल को भी उतरवाना सुनिश्चित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान ओवरलोडिंग करने वाले वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस तथा ओवरलोडेड पाये गये वाहनों के परमिट के निलम्बन की कार्यवाही भी की जायेगी। अभियान को सफलतापूर्वक संचालित कराने का दायित्व संबंधित अपर परिवहन आयुक्त, उप परिवहन आयुक्त (परिक्षेत्र) तथा संभागीय परिवहन अधिकारी/संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) का होगा।
श्री नायक ने निर्देश दिया है कि सभी अधिकारी अपने अपने संभाग में सड़क मार्गों पर चलने वाले जनभार वाहनों में ओवरलोडिंग के प्रभावी प्रवर्तन की कार्यवाही हेतु जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन तथा लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से सहयोग प्राप्त कर संयुक्त रूप से विशेष चेकिंग अभियान चलाना सुनिश्चित करेंगे। इसके साथ ही अभियान की प्रतिदिन की सूचना निर्धारित प्रारूप में संबंधित संभागीय परिवहन अधिकारी अपने स्तर से संभागवार संकलित कर उसी दिन सांयकाल 05ः00 बजे तक परिवहन आयुक्त कार्यालय के ई-मेल (aatce-up@nic.in) पर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।