लखनऊः कोविड-19 महामारी के संक्रमण के प्रभावी नियंत्रण किये जाने के विषय में नगर विकास मंत्री श्री आशुतोष टंडन ने कल आगरा जनपद में किये जा रहे कार्यों एवं प्रयासों की विस्तृत समीक्षा की। समीक्षा के दौरान मंत्री ने नगर आयुक्त एवं महापौर के साथ कार्यों की प्रगति और किये जा रहे प्रयासों पर भी वार्ता की।
नगर आयुक्त द्वारा अवगत कराया गया कि सफाई कार्य दो पालियों में नगर में कराया जा रहा है जिसमें श्रमिकों द्वारा सैफ्टी गियर, मास्क, गल्बज, गमबूट के साथ, सुरक्षात्मक उपाय करते हुए लगातार कोरोना योद्धा के रूप में कार्य किया जा रहा है, जिससे सफाई व्यवस्था उच्च कोटि की रहे। शहर में 29 नोडल अधिकारी तैनात है, जो प्रतिदिन पर्यवेक्षण का कार्य कर रहे है। शहर में 20 कौरान्टाईन सेन्टर स्थापित किये गये है, जिसमें भोजन, शौचालय, पीने का आर.ओ. पानी, बिजली की समूचित व्यवस्था के साथ प्रतिदिन दो बार सफाई/सैनीटाईजेशन तथा फाॅगिंग का कार्य 05 मशीनें फायर ब्रिगेड एवं 05 निगम की गाड़ियों से कराया जा रहा है। साथ ही शहर में चिन्हित 39 हाॅट स्पांट पर सफाई हेतु, 14 मशीनो से सैनीटाईजेशन तथा फाॅगिंग का कार्य कराया जा रहा है। इसके अतिरिक्त माननीय सांसद व मा0 विधायको द्वारा भी अपने स्तर से सैनीटाईजेशन का कार्य कराया जा रहा है तथा शहर के प्रत्येक वार्ड में 100 पिठठू मशीनों द्वारा मा0 पार्षदो की देख रेख में प्रतिदिन एंटीलार्वा का छिड़काव तथा नियमित फाॅगिंग की जा रही है। निगम द्वारा शिकायतो के निस्तारण हेतु कन्टंªोल रूम 9319406053 पर 24 ग् 7 संचालित है, जिन पर सफाई सैनीटाईजेशन सम्बन्धी शिकायतों का त्वरित निस्तारण कर जनता से फीडबैक भी लिया जा रहा है।
शहर के सभी ढलावघरों से प्रतिदिन ठोस अपशिष्ठ को उठवाकर ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराया जा रहा है तथा पब्लिक शौचालयों के आस पास भी ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जा रहा है। कोरन्टाईन सेन्टर, हाट स्पाट स्थलों तथा घरो से निकलने वाले मास्क, ग्लब्स आदि हर्डाडस वेस्ट को इक्ठठा किये जाने हेतु पीले रंग का बैग प्रत्येक डोर टू डोर कलैक्शन वाहन को तथा कोरन्टाईन सेन्टर से उत्पन्न होने वाले ठोस अपशिष्ठ को उठान हेतु डेडिकेटेड वेहिकल द्वारा कचरा को उठाने से पूर्व सोडियम हाइड्रोक्लोराईट घोल से छिड़काव कर सीधे उठान कर एक जगह इक्ठठा कर 72 घन्टे तक धूप में सुखा कर ही प्रोसोसिंग प्लांट पर ले जाया जा रहा है तथा मास्क एवं ग्लव्ज हर्जाडस वेस्ट को पीले बैग में इक्ठठा कर सीधे बी.एम.डब्ल्यू. ट्रीटमेंट फैसिलिटी पर भेजा जा रहा है।
लाॅकडाउन के कारण दैनिक जीवनयापन कर जीविकोपार्जन करने वाले परिवारों के सहायतार्थ निगम द्वारा अब तक लगभग 24 हजार लाभार्थियों को चिन्हित कर उनके खाते में रूपये 1000 की धनराशि अन्तरित की जा चुकी है। औसतन लगभग 70 हजार फूड पैकेट प्रतिदिन वितरित कराये जा रहे है।
नगर विकास मंत्री ने समीक्षा के उपरान्त नगर आयुक्त आगरा को यह निर्देशित किया कि आगरा नगर में विशेष सफाई अभियान भली-भांति जारी रखा जाये एवं कमजोर वर्ग के व्यक्तियों एवं परिवारों के सहायतार्थ कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन सतत रूप से करते हुए कोविड-19 के संक्रमण को आगरा में पूर्णतया शून्य कर समाप्त किये जाने हेतु नगर निगम द्वारा कटिबद्ध होकर प्रयास जारी रखा जाये।