लखनऊः अपर मुख्य सचिव आबकारी श्री संजय आर0 भूसरेड्डी और आबकारी आयुक्त श्री सेंथिल पंडियन सी0 के आदेश के क्रम में आबकारी विभाग द्वारा प्रदेश भर में राष्ट्रीय पर्व पर शराब की दुकानों की बंदी (शुष्क दिवस) हेतु विशेष प्रवर्त अभियान चलाया गया।
अभियान के दौरान संयुक्त आबकारी आयुक्त, मेरठ जोन एवं उप आबकारी आयुक्त, मेरठ प्रभार के निर्देशन में तथा जिला आबकारी अधिकारी हापुड़ के पर्यवेक्षण में अवैध मदिरा के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत, आशुतोष दुबे आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 3 गढ़मुक्तेश्वर हापुड़,मय स्टॉफ द्वारा 15 अगस्त, 2021 को गढ़मुक्तेश्वर द्वारा राष्ट्रीय पर्व पर आबकारी अनुज्ञापनों की बन्दी (शुष्क दिवस) को सुनिश्चित कराने हेतु क्षेत्र में भ्रमण किया गया। गढ़मुक्तेश्वर थानान्तर्गत मोहल्ला बड़ा में गीता पत्नी मोहन को 42 पव्वे दिलदार ब्रांड देशी मदिरा उत्तर प्रदेश में बिक्री हेतु अनुमन्य अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में अभियुक्त के विरुद्ध आबकारी अधिनियम 1910 की सुसंगत धारा में अभियोग पंजीकृत करते हुए अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की गयी ।
इस संबंध में अपर मुख्य सचिव ने बताया कि जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित पाठक के निर्देशन में आबकारी एवं पुलिस की संयुक्त टीमों द्वारा 15 अगस्त मद्य निषेध दिवस पर अवैध शराब की बिक्री व परिवहन पर पूर्णतः अंकुश लगाने के लिए विभिन्न टीमें बनाकर चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत आशीष पांडेय आबकारी निरीक्षक सेक्टर-4 मय आबकारी स्टॉफ व विजय नगर पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से राहुल विहार, सिद्धार्थ विहार के संदिग्ध स्थलों पर दबिश दी गई। दबिश के दौरान छभ्.24 के पास हिंडन नदी के पुस्ते से एक अभियुक्त फिरोज पुत्र मोहब्बत निवासी रटौल थाना खेकड़ा जिला बागपत को अवैध रूप से 64 पौवे अवैध देशी शराब मार्का डव्ज्ज्। फॉर सेल इन हरियाणा की बिक्री करते हुए गिरफ्तार किया गया।
श्री भूसरेड्डी ने बताया कि इसी प्रकार आबकारी निरीक्षक सेक्टर 5 त्रिवेणी मौर्या द्वारा थाना टीला मोड़ पुलिस के साथ संयुक्त टीम बनाकर एक अभियुक्त दिलीप पुत्र लक्ष्मण को अवैध रूप से 50 पौवे अवैध देशी शराब मार्का डव्ज्ज्। फ़ॉर सेल इन हरियाणा की बिक्री करते हुए गिरफ्तार किया गया। इसके अतिरिक्त रमाशंकर सिंह आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-2 गाजियाबाद मय आबकारी स्टॉफ व मोदीनगर पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से मोहल्ला नंदनगरी पर दबिश दी गई। दबिश के दौरान एक अभियुक्त राहुल शर्मा पुत्र राजेंद्र शर्मा निवासी गली नंबर 3 नंद नगरी थाना मोदीनगर गाजियाबाद को अवैध रूप से 48 पौवे अवैध शराब मार्का रॉयल सिलेक्ट व्हिस्की फॉर सेल इन अरुणाचल प्रदेश की बिक्री करते हुए गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए तीनों अभियुक्तों के विरुद्ध क्रमशः थाना विजयनगर, थाना टीला मोड़ एवं थाना मोदीनगर में उत्तर प्रदेश आबकारी अधिनियम 1910 की धारा के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कराकर जेल भेजा गया ।