देहरादून: बीजापुर अतिथि गृह में आयोजित एक कार्यक्रम में स्पेशल ओलम्पिक वल्र्ड गेम्स-2015 में टिहरी गढ़वाल निवासी विजय सिंह द्वारा स्वर्ण पदक प्राप्त करने पर मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सम्मानित किया। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि यह गर्व की बात है कि सुदूर क्षेत्रों में निवास करने वाले हमारे युवा अपनी खेल प्रतिभा से उत्तराखण्ड का नाम देश-दुनिया में रोशन कर रहे है।
ऐसे युवा दूसरों के लिए प्रेरणा का काम करते है। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा युवा खिलाड़ी विजय सिंह को विशेष प्रोत्साहन राशि दी जायेगी। इसके साथ ही राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खोला कड़ाकोट टिहरी गढ़वाल के अध्यापक एवं प्रशिक्षक को भी विशेष प्रोत्साहन दिया जायेगा। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि ऐसे शिक्षक, जिनके कारण हमारे युवाओं को अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करने का अवसर मिलता है, उनका भी सम्मान होना चाहिए। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि उत्तराखण्ड में प्रतिभाओं की कमी नही है, आवश्यकता तो बस सही मार्गदर्शक की। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि शिक्षक मार्गदर्शक की भूमिका निभाये। साथ ही शिक्षक स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दे। साथ ही बच्चों को खेलकूद प्रतियोगिताओं में भी आगे लाने का काम करे। राज्य सरकार द्वारा ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, ताकि राष्ट्रीय खेल आयोजन में प्रदेश की अधिक से अधिक प्रतिभाओं को अवसर मिले।