वाराणसी: रेलवे प्रशासन ने सेना भर्ती परीक्षा में भाग लेने वाले प्रतिभागियों की सुविधा के लिए सेना भर्ती स्पेशल गाड़ियों का संचालन करने का निर्णय लिया है।
यह स्पेशल गाड़ियां वाराणसी सिटी-मऊ, वाराणसी सिटी, बलिया, वाराणसी सिटी-आजमगढ़, वाराणसी सिटी-भटनी, वाराणसी सिटी-देवरिया सदर तथा वाराणसी सिटी-गोरखपुर के मध्य चलायी जा रही हैं। इसी क्रम में मंगलवार को सेना भर्ती स्पेशल गाड़ी वाराणसी सिटी से चलाई गई।
24 अक्तूबर को वाराणसी सिटी से दोपहर बाद 2:30 बजे सेना भर्ती स्पेशल गाड़ी प्रस्थान कर शाम साढ़े छह बजे बलिया पहुंचेगी। वापसी यात्रा में यह गाड़ी बलिया से सवा सात बजे प्रस्थान कर रात में सवा ग्यारह बजे वाराणसी सिटी पहुंचेगी। इसी प्रकार 25 को को सेना स्पेशल गाड़ी इसी समय आजमगढ़ रवाना होगी।
वापसी यात्रा में यह गाड़ी आजमगढ़ से शाम 6:15 बजे प्रस्थान कर रात में 9:50 बजे वाराणसी सिटी स्टेशन पहुंचेगी। 26 को स्पेशल गाड़ी वाराणसी सिटी से ढाई बजे मऊ जंक्शन के लिए चलेगी। वापसी यात्रा में यह गाड़ी मऊ जं. से साढ़े छह बजे चलेगी। 27 अक्तूबर को वाराणसी से देवरिया सदर स्टेशन के बीच, 28 अक्तूबर को गोरखपुर जं. स्टेशन के बीच ट्रेन का संचालन होगा।