नई दिल्ली: दिल्ली हवाईअड्डे पर यात्रियों को साफ हवा उपलब्ध कराने के लिए डायल ने विशेष प्रकार के पौधों लगाए हैं। यहां एक दर्जन प्रजातियों के ऐसे पौधे लगाए गए हैं जो हवा में मौजूद प्रदूषक कणों को सोखते हैं।
डायल के मुताबिक, ये पौधे हवा में मौजूद बैक्टीरिया पर भी लगाम लगाते हैं। हवाईअड्डे के परिसर के अंदर ऐसे लगभग 39 हजार पौधे लगाए गए हैं। इन पौधों से एक तरफ हवाईअड्डे की खूबसूरती बढ़ रही है, वहीं यात्रियों को साफ हवा भी मिल रही है। इन पौधों के चलते हवाईअड्डे में ऊर्जा के खर्च में भी कमी आई है।
हवाईअड्डे पर लगाए गए पौधे :-
स्पाइडर प्लांट: इस पौधे में सफेद फूल होते हैं। ये हवा में मौजूद बैंजीन, कार्बन मोनो ऑक्साइड व अन्य कैमिकल्स पर लगाम लगाता है।
स्नेक प्लांट: यह पौधा सफाई में प्रयोग होने वाले केमिकल व टॉयलेट पेपर में मौजूद केमिकलों पर लगाम लगाता है।
गोल्डन पोटहोज: यह पौधा हवा में मौजूद बैंजीन व फारमेल्डिहाइड का असर कम करता है
पीस लिली: नासा की रिपोर्ट के अनुसार यह पौधा हवा में मौजूद टाल्यूइन जैसे केमिकलों को सोखता है और देखने में काफी खूबसूरत होता है।