लखनऊ: प्रमुख सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्री प्रशांत त्रिवेदी ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि जे0ई0 टीकाकरण में छूटे हुये बच्चों का टीकाकरण सुनिश्चित किये जाने हेतु समस्त तैयारियां समय से पूर्ण कर ली जाय। उन्होंने बताया कि इन बच्चों के लिये आगामी 25 फरवरी से 08 मार्च, 2019 के मध्य विशेष टीकाकरण अभियान संचालित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि जनमानस को बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराना सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है।
श्री त्रिवेदी आज जनपथ स्थित अपने सभाकक्ष में स्टेट टास्क फोर्स आॅन इम्यूनाइजेशन सम्बन्धी बैठक में अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे। उन्होंने बैठक में मीज़ल्स रूबेला (एम0आर0) टीकाकरण अभियान की भी समीक्षा की। उन्होंने बताया कि कुल लक्ष्य 76403003 के सापेक्ष 70967467 बच्चों का एम0आर0 टीकाकरण किया गया, जोकि कुल लक्ष्य का 93 प्रतिशत है। समीक्षा के दौरान उन्होंने एम0आर0 टीकाकरण अभियान में कम प्रगति वाले जनपदों पर असंतोष व्यक्त करते हुये, इन जनपदों में टीकाकरण अभियान को एक सप्ताह और बढ़ाये जाने के निर्देश दिये, ताकि शत प्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके।
बैठक में मिशन निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन श्री पंकज कुमार एवं डाॅ0 ए0पी0 चतुर्वेदी सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।