नई दिल्ली: युवा मामले और खेल मंत्री श्री विजय गोयल ने अभी हाल में विश्व कप 2016 का खिताब जीतने वाली भारतीय जूनियर हॉकी टीम के सदस्यों की मेजबानी की। हरजीत सिंह के नेतृत्व में विजेता टीम ने आज मंत्रीजी से उनके निवास पर मुलाकात की।
सम्मान भाषण के दौरान उन्होंने घोषणा की कि विजेता टीम के हर खिलाड़ी का व्यक्तिगत रूप से सम्मान किया जाएगा और हर खिलाड़ी को 3.70 लाख रुपये की राशि दी जाएगी। श्री गोयल ने कहा कि इन खिलाड़ियों को भारत में युवाओं के लिए रोल मॉडल के रूप में देखा जाना चाहिए। उन्होंने यह उम्मीद भी जाहिर की कि इनमें से अधिकांश खिलाड़ी भविष्य में सीनियर टीम का हिस्सा बनेंगे और अपने कैरियर में प्रतिष्ठा अर्जित करेंगे। उन्होंने कहा कि 15 वर्षों के अंतराल के बाद विश्वकप जीत कर उन्होंने जो उपलब्धि हासिल की है उसके लिए पूरे देश को उन पर गर्व है। जूनियर विश्वकप से पहले एशियन चैम्पियंस ट्रॉफी प्रतियोगिता में मिली जीत का स्मरण करते हुए श्री विजय गोयल ने कहा कि भारतीय पुरुषों, महिलाओं और जूनियर हॉकी टीमों को वर्ष 2016 में अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदर्शन करते हुए देखकर अत्यंत खुशी हुई है।
लखनऊ में आयोजित जूनियर हॉकी विश्वकप 2016 में बेल्जियम को 2-1 से हराकर यह टीम जूनियर विश्वकप जीतने वाली दूसरी टीम बन गई है। इससे पहले गगन अजीत सिंह की टीम ने 2001 में इस प्रतिष्ठित खिताब को जीता था। ऐसा भी पहली बार हुआ है कि एक मेजबान देश ने ही कप जीता हो।
7 comments