नई दिल्ली: केंद्रीय युवा मामलों तथा खेल राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री विजय गोयल ने विश्वकप कबड्डी- 2016 की विजेता टीम का अभिनंदन किया। श्री अनुप कुमार तथा कोचिंग स्टाफ श्री बलवान सिंह तथा भास्करण इडाचेरी के नेतृत्व में टीम ने खेल मंत्री से उनके निवास पर मुलाकात की।
अपने अभिनंदन भाषण में खेल मंत्री ने घोषणा की कि प्रत्येक खिलाड़ी और कोचिंग स्टाफ को व्यक्तिगत रूप से सम्मानित किया जाएगा और प्रत्येक को 10 लाख रुपये की राशि भेंट की जाएगी। उन्होंने कहा कि कब्बडी को ओलंपिक खेलों में शामिल करने के लिए भारत सभी प्रयास करेगा। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के स्वदेशी खेलों को प्रोत्साहन देने के विजन की चर्चा करते हुए खेल मंत्री ने कहा कि इन खिलाड़ियों को भारत में युवाओं के लिए रोल मॉडल के रूप में देखा जाना चाहिए। देश को विजय दिलाने के लिए पूरे देश को उन पर गर्व है। श्री विजय गोयल ने कहा कि यह देख कर काफी खुशी होती है कि भारतीय खिलाड़ी वैश्विक क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।
कब्बडी विश्वकप – 2016 का आयोजन 2 सप्ताह के लिए अहमदाबाद में किया गया था। इसे देखने के लिए पूरी दुनिया से दर्शक आए। यह पहला अवसर था जब कब्बडी विश्व कप में अमेरिका, इंग्लैंड, आस्ट्रेलिया, ईरान, पौलैंड, थाइलैंड, बांग्लादेश, कोरिया गणराज्य, जापान, अर्जेंटीना तथा कीनिया की टीमों ने भाग लिया। भारत को फाइनल मैच में ईरान के खिलाफ 38-29 से विजय मिली। विजेता को फाइनल मैच में ट्राफी केंद्रीय खेल मंत्री श्री विजय गोयल ने प्रदान की।